होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Moto G14 धांसू स्मार्टफोन 1 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Moto G14 : मोटो जी14 स्मार्टफोन स्टील ग्रे और स्काई ब्लू रंग दो रंग विकल्प में उपलब्ध होगा। लॉन्च से पहले कंपनी इस स्मार्टफोन का सोशल मीडिया पर खूब प्रसार कर रही है।
07:28 PM Jul 30, 2023 IST | BHUP SINGH

Moto G14 : मोटो जी14 स्मार्टफोन इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर स्टील ग्रे और स्काई ब्लू रंग के दो विकल्पों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। मोटोरोला इंडिया ने ट्वीट किया, '#motog14 के नए अवतार के लिए बिलकुल तैयार रहें। इसका सुपर प्रीमियम एक्रिलिक ग्लास डिजाइन, जो 7.99मिमी पतला है और 177ग्राम हल्का है जो सभी को मोह लेगा। 1 अगस्त को लॉन्च, @flipkart, http://motorola.in और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।'

यह खबर भी पढ़ें:-लॉन्चिंग से पहले Oppo A78 4G की डिटेल्स हुई लीक, फार्स्ट चाजिंग बैटरी,धांसू कैमरा और भी बहुत

'हटके' मनोरंजन और स्टाइल का अनुभव करें #motog14 के साथ। इसके 6.5 इंच के एफएचडी डिस्प्ले और डोल्बी एटमस के साथ स्टीरियो स्पीकर से स्पष्ट ऑडियो का आनंद उठाएं। इसका शैलीशील लुक आपकी आंखें इसकी ओर खींचता रहेगा। कंपनी ने जोड़ा, '1 अगस्त को लॉन्च, @flipkart, http://motorola.in और सभी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।'

स्पेसिफिकेशंस

6.5 इंच के एफएचडी डिस्प्ले
20वॉट टर्बो पॉवर चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी
डोल्बी एटमस के साथ स्टीरियो स्पीकर
4जीबी रैम के साथ यूनीस्को टी616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
128जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज
नवीनतम एंड्रॉइड 13। एंड्रॉइड 14 में आश्वासनित अपग्रेड
50 एमपी क्वाड पिक्सल कैमरा सिस्टम
आईपी52 वॉटर-रिपेलेंट डिजाइन
साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन
ड्यूल सिम विस्तारणीय 1टीबी कार्ड स्लॉट

स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। टिप्स्टर योगेश ब्रर के अनुसार, मोटोजी14 की कीमत ₹10,000 से ₹11,000 के बीच में होगी।

मोटो जी13 कीमतों में कटौती

मोटो जी14 के लॉन्च से कुछ दिन पहले इसके पुराने फोन मोटो जी13 की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹4,000 की कटौती की गई है। अब यह स्मार्टफोन ₹9,999 रुपए में मिल रहा है। पहले इस स्मार्टफोन की कीमत ₹13,999 थी और अब यह ₹9,999 में उपलब्ध है। ऐक्सिस बैंक कार्ड ग्राहकों के लिए पांच प्रतिशत कैशबैक भी है।

यह खबर भी पढ़ें:-सैमसंग से जियोमी तक, अगस्त में लॉन्च होंगे एक से बढ़कर एक ये 5 स्मार्टफोन, वो भी बजट में

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो जी13 में 4जीबी रैम और 128जीबी आरओएम है जिसे 1टीबी तक विस्तारित किया जा सकता है। इसमें 16.51 सेंटीमीटर का एचडी डिस्प्ले है। इसमें 50एमपी 2एमपी 2एमपी प्राथमिक कैमरा सिस्टम और 8 एमपी सेल्फी कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है और हेलियो G85 प्रोसेसर से संचालित है। इसमें हैंडसेट पर एक साल की वारंटी और एक्सेसरीज पर छह महीने की वारंटी है।

Next Article