होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

कार पलटने से 2 बच्चों सहित 3 की मौत, एयरबैग खुलने से बची पति, दूसरी पत्नी और भतीजी की जान

जिले के केकड़ी सदर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार पलटने से कार चालक की पत्नी, बेटे व बेटी की मौत हो गई।
11:35 AM Feb 09, 2023 IST | Anil Prajapat

अजमेर। जिले के केकड़ी सदर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार पलटने से कार चालक की पत्नी, बेटे व बेटी की मौत हो गई। जबकि एयरबैग खुलने से चालक, उसकी दूसरी पत्नी व भतीजी घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। केकड़ी सदर थाने के एएसआई उगम सिंह ने बताया कि मीणों का नयां गांव निवासी भागचंद अपनी पहली पत्नी माया, दूसरी पत्नी अनिता, 4 वर्षीय बेटे राहुल, 7 वर्षीय बेटी किरण और भतीजी दिव्यांशी के साथ कार में प्रानहेड़ा में शादी समारोह में शिरकत करने गया था।

शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा

शादी से लौटने के दौरान देर रात पारा गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और लगभग दस फीट की खाई में जा गिरी। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद राहगिरों ने ग्रामीणों की सहायता से सभी को केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां माया और उसकी बेटी किरण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल भागचंद उसके बेटे राहुल और दूसरी पत्नी अनिता को जेएलएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

राहुल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

अजमेर में इलाज के दौरान राहुल ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल भागचंद, अनिता और दिव्यांशी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। भागचंद की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। केकड़ी सदर थाना पुलिस ने दिलखुश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

एक माह पहले किया था नाता विवाह

जानकारी के मुताबिक घायल भागचंद ने अनिता से एक माह पूर्व ही नाता विवाह किया था। उसकी पूर्व पत्नी को भी इससे कोई एतराज नहीं था। कार को भागचंद चला रहा था और अनिता आगे बैठी थी। कार के एयरबैग खुलने के कारण दोनों की जान बच गई जबकि अन्य तीनों की मृत्यु हो गई।

Next Article