For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

हीरो स्प्लेंडर की कीमत में खरीदे मारुति की यह धांसू, टिकाऊ, मजबूत और सस्ती कार, जानें डील की डिटेल

भारतीय बाजार में सबसे सस्ती, टिकाऊ और मजबूत और सबकी फेवरेट गाड़ी कोई है तो वो मारुति सुजुकी की गाड़ी ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) है। मारुति ना सिर्फ सबसे सस्ती कार है बल्कि अपने साइज और माइलेज के चलते पिछले कई सालों से भारतीय लोगों की बीच फेवरेट बनी हुई है।
02:50 PM Feb 26, 2023 IST | BHUP SINGH
हीरो स्प्लेंडर की कीमत में खरीदे मारुति की यह धांसू  टिकाऊ  मजबूत और सस्ती कार  जानें डील की डिटेल

भारतीय बाजार में सबसे सस्ती, टिकाऊ और मजबूत और सबकी फेवरेट गाड़ी कोई है तो वो मारुति सुजुकी की गाड़ी ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) है। मारुति ना सिर्फ सबसे सस्ती कार है बल्कि अपने साइज और माइलेज के चलते पिछले कई सालों से भारतीय लोगों की बीच फेवरेट बनी हुई है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Mahindra Thar 5-डोर, मारुति सुजुकी जिम्नी को देगी जबरदस्त टक्कर

ऑल्टो 800 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपएा से लेकर 5.13 लाख रुपए के बीच है। सही मायने में इस कार कर कीमत एक अच्छी बाइक से भी कम है। अगर आपके पास मारुति सुजुकी की आल्टो 800 की नई गाड़ी खरीदने का बजट नहीं है तो यहां उन ऑफर्स की डिटेल जान सकते हैं जिसमें यह कार आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत यानी 80 से 90 हजार में मिल जाएगी।

 Maruti Alto 800

खरीदें यूज्ड कार

अगर आपको सेकंड हैड मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) कार खरीदना है तो OLX की वेबसाइट पर कई सारे ऑफर्स मिल रहे हैं। दरअसल, OLX पर मारुति ऑल्टो 800 का 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसे 80 हजार रुपए में लिस्ट की गई है। इस कार पर फाइनेंस की सुविधा भी मिल रही है।

1 लाख में मिल रही Maruti Alto 800

यूज्ड मारुति ऑल्टो 800 पर मिलने वाले ऑफर्स में दूसरी सस्ती डील QUIKR वेबसाइट पर मिल रही है। यहां ऑल्टो 800 का 2011 मॉडल केवल 1 लाख रुपए में लिस्टेड है। इसके साथ कोई ऑफर या फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें:-भारत में जल्दी लॉन्च होगा Zontes 350D मैक्सी स्कूटर, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

1.5 में यहां से खरीदे मारुति ऑल्टो 800

मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) की सेकंड हैड कार CARTRADE वेबसाइट पर 1.5 लाख रुपए में मिल रही है। इस कार का मॉडल 2012 का है। इस कार को खरीदने पर किसी तरह का कोई फाइनेंस प्लान नहीं मिल रहा है।

.