राजस्थान की 200 सीटों पर 5 करोड़ से अधिक लोग चुनेंगे सरकार, 1 लाख 96 हजार से ज्यादा नए वोटर्स
Rajasthan Election 2023 : जयपुर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार 200 विधानसभा सीटों पर 5 करोड़ से अधिक लोग वोट डालेंगे। वहीं, जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों पर 50 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार 48 लाख 91 हजार 545 लाख मतदाता बढ़े हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिले के समस्त 19 विधानसभा सीटों पर कुल 50 लाख 47 हजार 219 मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 26 लाख 36 हजार 25 पुरुष मतदाता एवं 24 लाख 11 हजार 194 महिला मतदाता शामिल हैं।
1 लाख 96 हजार से ज्यादा नए मतदाता डालेंगे वोट
प्रारूप प्रकाशन की तिथि तक 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 644 थी, जो अंतिम प्रकाशन के समय बढ़कर 1 लाख 96 हजार 834 हो गई है। ऐसे में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में 42 हजार 190 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। इसके अलावा जयपुर जिले में कुल 54 हजार 189 आपत्तियां स्वीकार की गई है।
जयपुर जिले की 19 विधानसभाओं में वोटर्स की संख्या
अब 91 हजार से ज्यादा मतदाताओं में हुई वृद्धि
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी साल 21 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया था। इस प्रारूप में कुल 49 लाख 55 हजार 433 मतदाता शामिल थे जिनमें 25 लाख 94 हजार 432 पुरुष मतदाता एवं 23 लाख 61 हजार एक महिला मतदाता सम्मिलित थीं। लेकिन, अंतिम मतदाता सूची तक कुल 91 हजार 786 मतदाताओं में वृद्धि हुई जिसमें 50 हजार 193 महिला मतदाता एवं 41 हजार 593 पुरुष मतदाता शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें:-हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम…फाइटर जेट बन बरपाएगा कहर, जानें-ट्विन सीटर तेजस की 7 खासियत?