For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून सक्रिय, बांधों में रिकॉर्ड बारिश से बढ़ा जलस्तर

12:29 PM Jul 02, 2025 IST | SB DIGITAL
monsoon 2025  राजस्थान में मानसून सक्रिय  बांधों में रिकॉर्ड बारिश से बढ़ा जलस्तर

जयपुर,– राजस्थान में मानसून ने आखिरकार रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे में राज्य के विभिन्न हिस्सों में जमकर बारिश हुई, जिससे कई प्रमुख बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है. जल संसाधन विभाग द्वारा आज सुबह 8:30 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के कई बांधों पर भारी वर्षा दर्ज की गई

Advertisement

टोंक के लांबाहरिसिंह बांध पर सर्वाधिक 235 मिमी (9 इंच) बारिश हुई.

झालावाड़ के परवन बांध पर 225 मिमी (9 इंच) बारिश दर्ज की गई.

भीमसागर बांध पर 205 मिमी (8 इंच) बारिश हुई.

बारां के शेरगढ़ बांध में 185 मिमी बारिश हुई.

कोटा के जवाहर सागर बांध में 165 मिमी बारिश दर्ज की गई.

भीलवाड़ा के गुलाबपुरा बांध में 145 मिमी तथा हुरडा बांध में 140 मिमी बारिश हुई.

झालावाड़ के छापी बांध में 130 मिमी.

ब्यावर के नारायण सागर बांध में 129 मिमी.

कोटा के सावन भादो बांध में 127 मिमी.

गांधी सागर बांध में 112.2 मिमी.

कोटा बैराज में 94 मिमी.

और बीसलपुर बांध में 70 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

.