इस सरकारी बैंक पर हुई पैसों की बारिश, 6 महीने में दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा
2023 की शुरूआत से ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। यूकों बैंक मुनाफा दिसंबर 2022 तिमाही में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 653 करोड़ रूपए हो गया है। पिछले वित वर्ष की दिसंबर तिमाही में यूको बैंक को 310 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। यूको बैंक के शेयरों ने पिछले छह महीने में जोरदार रिटर्न दिया है।
इतने करोड़ रही यूको बैंक की कुल कमाई
बता दें कि साल 2022 के चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इस सरकारी बैंक की कुल कमाई बढ़कर 5,451 करोड़ रुपये रही है। आकड़ों की देखें तो एक साल पहले इस शेयर का भाव 13.33 पैसा था और वर्तमान में यह 30.15 रूपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान यूको बैक ने अपने निवेशकों को तकड़ा रिटर्न दिया है। सिर्फ 1 साल पहले की समान अवधि में यूको बैक की कुल इनकम 4,638 करोड़ रुपये थी। बता दें कि दिसंबर तिमाही में इस सरकारी बैंक से होने वाली आमदनी बढ़कर 4,627 करोड़ रुपये पहुंच गई।
6 महीनों में यूको बैंक के शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न
आकड़ों की देखें तो यूको बैंक के शेयरों में पिछले 6 महीनों में लगभग 169.20 फीसदी की तेजी आई है। यूको बैंक के शेयर में 26 जुलाई 2022 को बीएसई में 11.30 रुपये के स्तर पर थे। वर्तमान में यह शेयर BSE में 30.15 रूपए पर क्लोज हुए हैं। इस बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 38.15 रुपए है और 52 हफ्ते का लो लेवल 10.52 रुपये है।