होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

टीवी के पॉपुलर एक्टर को कैंसर ने कर दिया कंगाल, पाई-पाई को हुए मोहताज, इलाज के लिए नहीं बचे पैसे

टीवी के पॉपुलर स्टार वैभव की कैंसर की बीमारी ने आर्थिक और मेंटली हालत खराब कर दी है।
03:03 PM Feb 07, 2023 IST | BHUP SINGH

मुंबई। टीवी के पॉपुलर स्टार वैभव की कैंसर की बीमारी ने आर्थिक और मेंटली हालत खराब कर दी है। वैभव की कैंसर की जानकारी अभिनेता मोहसिन खान और एक्ट्रेस सिम्पल कोल जैसे कलाकारों और उनके कलीग्स ने सोशल मीडिया पर साझा की है। उनके दोस्तों ने उनके इलाज कराने के लिए फंड्स जुटाने में मदद मांगी है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके अभिनेता मोहसीन खान ने वैभव राघव की अस्पताल की एक तस्वीर साझा की है और बताया है कि उन्हें रेयर कैंसर हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर्स के मुताबिक, यह कैंसर ठीक नहीं हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-Pathan Box Office Collection : 500 करोड़ के करीब पहुंची शाहरुख की ‘पठान’, 13वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई

एक्टर मोहसिन खान ने लिखा, ‘नमस्कार दोसतों। मैं अपने करीबी दोस्त मेरे भाई वैभव कुमार सिंह राघव (हमारा विभु)’ के लिए फंड इकट्‌ठा कर रहा हूं। वे लास्ट स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैं। मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। विभु ने हाल ही में अपने पिता को खोया है। आज मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि उनके साथ उनके परिवार, उनके दोस्त और उनके शुभचिंतक बनकर खड़े हों। उनके इंस्टा पेज को जरूर देखें।

यह खबर भी पढ़ें:-शादी के बाद इतने महंगे घर में रहेंगे सिद्धार्थ और कियारा, बन सकती हैं ‘विक्की डोनर जैसी’ 12 फिल्में

सिंपल कौर ने भी लिखी पोस्ट

मोहसिन खान की तरह एक्ट्रेस सिंपल कौर ने भी इंस्टाग्राम पर एक वैभव की अस्पताल की एक तस्वीर शेयर कर पोस्ट में लिखा है, ‘हैलो‌! यह पोस्ट मेरे बेहद करीबी दोस्त विभु को फंड इकट्‌ठा करने के लिए है। उसे पिछले साल चौथी स्टेज का कैंसर डिटेक्ट हुआ है। उनकी फैमिली का सारा पैसा खत्म हो गया है और पिछले साल कीटो से जुटाया गया पैसा भी खत्म हो गया है। हमें उन्हें स्वस्थ करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत है। उनकी इम्यूनोथेरेपी पर हर महीने 4.5 लाख रुपए खर्च आता है।’ मोहसिन और सिंपल ने सभी फंड डोनेट करने की मांग की है।

Next Article