For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान, कहा- यह किसी सपने के सच होने के जैसा

11:09 AM Jan 09, 2024 IST | Mukesh Kumar
अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान  कहा  यह किसी सपने के सच होने के जैसा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह किसी सपने के सच होने के जैसा है। लोगों की सारा जीवन निकल जाता है, लेकिन इस अवार्ड को जीत नहीं पाते है। मुझे खुशी है कि मेरा नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– क्या Rishabh Pant की कभी नहीं हो पायेगी टीम इंडिया में वापसी? यह तूफानी बल्लेबाज बना बड़ी मुसीबत

भारत की राष्ट्रपति करेंगी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित
मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया। पिछले कुछ दिनों पहले खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा की थी। मोहम्मद शमी के अलावा अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने बरपाया था कहर
पिछले साल मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था, इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम दर्ज किए थे। इस तेज गेंदबाज ने 7 मैचों में 24 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। शमी के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

खेल रत्न अवॉर्ड:- चिराग शेट्‌टी (बैडमिंटन) और सात्विकसाईराज रंकी रेड्‌डी (बैडमिंटन)

अर्जुन अवॉर्ड: (1) ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), (2) अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), (3) श्रीशंकर (एथलेटिक्स), (4) पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), (5) मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), (6) आर वैशाली (शतरंज), (7) मोहम्मद शमी (क्रिकेट), (8) अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), (9) दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), (10) दीक्षा डागर (गोल्फ), (11) कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), (12) सुशीला चानु (हॉकी), (13) पवन कुमार (कबड्डी), (14) रितु नेगी (कबड्डी), (15) नसरीन (खो-खो), (16) पिंकी (लॉन बॉल्स), (17) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), (18) ईशा सिंह (शूटिंग), (19) हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), (20) अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), (21) सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), (22) रोशीबिना देवी (वुशु), (23) शीतल देवी (पैरा आर्चरी), (24) अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), (25) प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)

.