होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी के भाई ने मचाया कहर, यूपी की टीम 60 रनों पर सिमटी

06:25 PM Jan 13, 2024 IST | Mukesh Kumar

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में यूपी और बंगाल के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मैच शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरु हुआ है। बंगाल ने मोहम्मद कैफ को टीम का हिस्सा बनाया है। मोहम्मद कैफ भारतीय टीम के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी के भाई है। कैफ ने इस मैच में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए है। बंगाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम सिर्फ 60 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।

यह खबर भी पढ़ें:– क्या Rishabh Pant की कभी नहीं हो पायेगी टीम इंडिया में वापसी? यह तूफानी बल्लेबाज बना बड़ी मुसीबत

यूपी की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते मैदान पर उतरी, इस दौरान आर्यन जुयाल और समर्थ सिंह ओपनिंग करने आए। आर्यन 11 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सिंधु जायसवाल ने आउट किया। इसके बाद बंगाल को दूसरा विकेट मोहम्मद कैफ ने दिलाया। कैफ ने समर्थ को पवेलियन भेजा, समर्थ ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद कैफ ने सौरभ कुमार, भुवनेश्वर कुमार और अंकित राजपूत को आउट किया।

कैफ ने इस मैच में 5.5 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए। इसके साथ ही 4 विकेट चटकाए। कैफ अपनी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने इसी साल डेब्यू किया है। मोहम्मद कैफ इससे पहले लिस्ट ए के 9 मैच खेल चुके हैं। इसमें 12 विकेट चटकाए है।

बता दें कि यूपी के बाद बंगाल की टीम बैटिंग करने मैदान पर उतरी, उसने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए। सौरव पॉल 13 रन बनाकर आउट हुए। सुदीप कुमार खाता तक भी नहीं खोल सके। कप्तान मनोज तिवारी 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अभिषेक पोरेल 12 रन बनाकर आउट हुए है। जबकि यूपी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट चटकाए है।

Next Article