मोहम्मद सिराज का लेकर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कहा- वनडे सीरीज की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक
खेल डेस्क। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा है। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज में का 3-0 से सूपड़ा साफ किया है। गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में सिराज ने नई गेंद से दो विकेट लेने में सफल रहे थे, जबकि दूसरे वनडे में एक विकेट लेने में सफल रहे। लेकिन यह तिरुवनंतपुरम में तीसरे वनडे मैच में उनके 4 विकेटों ने भारत को रिकॉर्ड 317 रनों की जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीन मैचों की वनडे सीरीज में सिराज ने 4.05 की इकॉनोमी से एक गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक 9 विकेट चटकाए।
श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने किया कमाल का प्रदर्शन
कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा है कि मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अंत में गेंदबाजी करने के लिए आने पर भी उन्हें विकेट मिले हैं। कुल मिलाकर मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने जिस प्रकार से सीरीज में गेंदबाजी की, वह शानदार थी।
इसके अलावा कैफ ने यह भी महसूस किया कि कप्तान रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल की जोड़ी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में रोहित शर्मा ने 83, 17 और 42 के स्कोर बनाए, जबकि गिल ने क्रमश: 70, 21 और 116 रन बनाए है।