विधायक मंजीत धर्मपाल ने विधानसभा में उठाया खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा, कहा-आए दिन हो रही हैं मौतें
अलवर से मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने आज राजस्थान विधानसभा में नियम 50 स्थगन प्रस्ताव के तहत मुंडावर विधानसभा जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों की विभिन्न मांगों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कहा कि बीते साल NH-48 बन्द हो गया था। जिसके चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। जिस रास्ते का प्रयोग किया जा रहा है, वह गड्ढों से भरा हुआ है। इसके अलावा भारी वाहन भी उसी रास्ते से गुजर रहे हैं, जिससे वह सड़क और ज्यादा जर्जर हो गई है।
इन सड़कों का जर्जर हो रही है हालत
विधायक मंजीत ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसमें सड़क 200 फुट घिलोठ चौक से कुतिना कांकर होते हुए हरियाणा बॉर्डर तक, NH48 से सक्तपुरा बावद मानका रामसिंहपुरा होते हुए हरियाणा बॉर्डर तक, शाहजहापुर पलावा बिरोद, गादली दादिया होते हुए हरियाणा बॉर्डर तक, NH48 से नीमराना नाघोडी घिलोठ होते हुए घिलोठ इंडस्ट्री एरिया तक, शाहजहापुर दादिया सड़क से गादली की ढाणी होते हुए मानका तक सड़कों की हालत इतनी खस्ताहाल है कि वाहन तो चलाना दूर, वहां पर ढंग से पैदल तक नहीं चला जा सकता।
मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज की मांग की
इन सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, मौतें तक हो रही हैं। धूल उड़ने से लोगों को सांस संबंधी बीमारी तक हो रही है। मंजीत चौधरी ने कहा कि मैंने पहले भी इन सड़कों के लिए विशेष पैकेज की मांग की है। इसलिए सीएम से मेरा आग्रह है कि मुख्यमंत्री जनहित में बजट रिप्लाई में इन सड़कों के निर्माण के लिए विशेष पैकेज की घोषणा कर आमजन को राहत प्रदान करें। जिससे इन हादसों को रोका जा सके।