होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Mistakes To Avoid After Facial: कहीं फेशियल करवाने के बाद आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती, जाने कैसे बचे

02:50 PM Feb 01, 2023 IST | Prasidhi

Mistakes To Avoid After Facial: फेशियल तो हर कोई करवाता है। ये स्किन को क्लीन करने और गंदगी की लेयर हटाने में काफी मददगार होता है। साथ ही महीने में एक बार फेशियल करवाने से आपकी त्वचा काफी यंग भी बनी रहती है। लेकिन फेशियल में होने वाली कुछ गलतियां आपके चेहरे को नुक्सान भी पहुंचा सकती हैं। आइए जानते हैं कि, आपको किन गलतियों से बचना चाहिए।

स्किन को न करें बार-बार टच

फेशियल के बाद आपकी स्किन काफी सॉफ्ट हो जाती है। साथ ही फेशियल के बाद आपके स्किन के पोर्स भी ओपन हो जाते हैं। अगर आप अपने चेहरे पर बार-बार हा लगाएंगे तो हाथों पर लगी गंदगी आपको पोर्स के अंदर चली जाएगी और चेहरे पर कीम मुहांसे निकलने लगेंगे।

Mistakes To Avoid After Facial: फेस वाश का न करें उपयोग

फेशियल के बाद करीब 12 घंटे तक चेहरे पर न तो साबुन न ही फेश वॉश लगाए। आप चाहे तो चेहरे को सिर्फ पानी से साफ कर रकते हैं।

न करे मेकअप

Mistakes To Avoid After Facial: फेशियल करवाने के बाद स्किन का ख्याल रखना और भी जरुरी हो जाता है। क्योंकि फेशियल के बाद आपके चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं, इसलिए कोई भी कॉस्मेटिक या केमिकल लगाना आपके त्वचा के लिए हानीकारक हो सकता है।

Mistakes To Avoid After Facial: धूप में जाने से बचें

फेशियल के बाद आपकी स्किन सेंसेटिव हो जाती है। ऐसे में धूप से या बाहर की गंदगी से आपकी त्वचा को काफी नुक्सान पहुंच सकता है। कुछ समय तक फेशियल के बाद घर से निकलने से बचें। साथ ही आपको बता दें कि, की लोगों को फेशियल के बाद फेस पर रिएक्शन भी हो सकता है।

Next Article