For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Mission Majnu: किरदार में ढलने के लिए किसी ने चलाना सीखी सिलाई मशीन, तो किसी ने ली खास ट्रेनिंग

03:28 PM Jan 08, 2023 IST | Prasidhi
mission majnu  किरदार में ढलने के लिए किसी ने चलाना सीखी सिलाई मशीन  तो किसी ने ली खास ट्रेनिंग

Mission Majnu: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना स्टार फिल्म ‘मिशन मजनू’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के ऊपर फिल्माया गया है। आपको बता दें कि, इस फिल्म की शूटिंग के लिए दोनों ही एक्टर्स ने पहले काफी मेहनत की है। जहां टेलर में सिद्धार्थ दमदार एक्शन के साथ नज़र आएंगे वही रश्मिका मंदाना ब्लाइंड लड़की का रोल निभा रही हैं।

Advertisement

सिद्धार्थ ने चलाई सिलाई मशीन

Mission Majnu: फिल्म के किरदार में आने के लिए दोनो ही किरदारों ने काफी मेहनत की है। मिशन मजनू फिल्म के प्रोड्यूसर बताते हैं कि, ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में टेलर का किरदार निभा रहे हैं. 70 के दशक में सिलाई मशीन काफी अलग होती थी, जो आजकल की मशीनों से काफी अलग है। उन्होंने तीन महीने की ट्रेनिंग ली है, जिसमें उन्होंने पैरों से सिलाई मशीन चलाना, सुई में धागा डालना और बटन सिलने जैसे काम सीखे हैं। एक टेलर अपनी पुरानी सिलाई मशीन लेकर सिद्धार्थ के घर जाता था और उन्हें सिखाता था।’

Mission Majnu: रश्मिका ने भी ली है ट्रेनिंग

प्रोड्यूसर बताते हैं कि, ‘रश्मिका मंदाना फिल्म में एक ब्लाइंड लड़की बनी है। उन्होंने मिशन मजनू में अपना किरदार निभाने से पहले मुंबई में 2 हफ्ते तक इसकी ट्रेनिंग ली है ताकि फिल्म में उनका किरदार ऑथेंटिक लगे।’

क्या हैं दोनों के आगे के प्लॉस

Mission Majnu: फिल्म मिशन मजनू को शांतनु बागची ने डायरेक्ट किया है। फिल्म नवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। आपको बता दें कि, रश्मिका की ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले रश्मिका मंदाना गुडबाय मूवी में नजर आ चुकी हैं। वहीं सिद्धार्थ के बारे में बात करें तो वो जल्द ही वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगे, जिसको रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।

.