अलवर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दो ATM मशीन को लूटने का किया प्रयास
अलवर। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश यहां आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे है। पुलिस नाकेबंदी और पुलिस गश्त को धत्ता बताकर लूट कर रहे है। बीते दिन बदमाशों ने लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के मौजपुर में एटीएम मशीन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वही आज अलवर शहर में भी एटीएम लूट गैंग ने दो वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की गश्त की गाड़ी को देखकर बदमाश भाग गए।
पुलिस के आने से महिंद्रा कोटक बैंक के एटीएम से 9 लाख रुपये का कैश बच गया। हालांकि पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन अलवर शहर सहित 3 जगह की नाकेबंदी तोड़ते हुए बदमाश नौगांवा इलाके में पहुंच गए। जहां से नौगांवा पुलिस थाना क्षेत्र के सम्मन बास चौकी पर थानाप्रभारी सुनील टांक और चौकी प्रभारी भरत सिंह की मुस्तैदी से एटीएम बदमाश अपनी गाड़ी को छोड़कर रात का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से बदमाशों की गाड़ी को जब्त कर लिया है और उनकी पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया कि बदमाश हरियाणा के निवासी हैं। पुलिस ने जब्त की गाड़ी भी हरियाणा के फरीदाबाद जिले की है।
जानकारी के अनुसार, अलवर एनईबी थाना इलाके दिवाकरी मोड़ के पास कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम लगा हुआ है। बीती रात को एक कार में सवार होकर बदमाश एटीएम को निशाना बनाने आए थे। उसके बाद बदमाशों ने एटीएम की शटर का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। इसके बाद एक बदमाश ने एटीएम में लगे कैमरे और एटीएम मशीन के डिस्प्ले पर भी काला स्प्रे कर दिया। बदमाश एटीएम मशीन को काट रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी आ गई।
पुलिस को आता देखकर बदमाश अपनी कार को लेकर भागने लगे। एनईबी थाना पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और जिले भर में नाकेबंदी कराई। बदमाशों ने अलवर शहर में जगह-जगह पुलिस की कई नाकाबंदी को तोड़ा। वहीं नौगांवा थाने की सम्मन बास पुलिस चौकी प्रभारी भरत सिंह ने बदमाशों को पकड़ने के सड़क पर कील लगे पट्टे लगा दिए। बदमाशों की यहां पहुंचे तो उनकी गाड़ी पंचर हो गई, लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से उनकी गाड़ी जब्त की है। पुलिस को तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर एटीएम काटने का सामान था। पुलिस ने गाड़ी से 2 सिलेंडर और एक लोहे की कटर को बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि चारों बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जिनहें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह 6:30 बजे का बैंक आया तो पता चला की एटीएम की शटर को तोड़ा गया है। बदमाशों ने एटीएम की शटर तोड़कर एटीएम में लगे कैमरों पर काली स्प्रे की। वहीं एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई थी। एटीएम मशीन में करीब 9 लाख रुपये हुए थे जो बच गए। इधर, पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
इधर, दूसरी वारदात अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। शहर के हरीश हॉस्पिटल स्कीम तीन स्थित फैमिली लाइन के बाहर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर भी अज्ञात बदमाशों ने एटीएम काटने का प्रयास किया। बदमाशों ने एटीएम मशीन की डिस्प्ले और कैमरे पर स्प्रे किया, लेकिन एटीएम मशीन काटने में नाकाम हुए।