फायरिंग कर दहशत फैला रहे बदमाश, कॉल कर मांगे 5 करोड़, लेटर में दी जान से मारने की धमकी
जयपुर। व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले बदमाश अब फायरिंग कर दहशत फैला रहे हैं। जवाहर सर्किल इलाके में जी क्लब पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने भय फैला अपना रुतबा दिखाते हुए पुलिस को चुनौती दी है। शनिवार की आधी रात को बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। करीब 17 से अधिक फायर किए। मात्र एक मिनट में बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम दिया।
गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। जाते-जाते बदमाश होटल में एक लेटर फेंक गए, जिसमें लिखा था ‘यह सिर्फ समाचार था, नहीं दिए तो जान से मारेंगे।’ घटना के बाद सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग से जुड़े बदमाश ऋतिक बॉक्सर ने एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि राम-राम जयपुर। यह जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है यह मैंने ऋतिक बॉक्सर, अनमोल विश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई है। याद रहे सबका नंबर आएगा। पुलिस ने बताया कि क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी को 8 जनवरी को व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगी थी। डर से उसने पुलिस को नहीं बताया।
पुलिस ने करवाई नाकाबंदी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और शहर में नाकाबंदी करवाई। सीसीटीवी जुटाए और एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। घटना के करीब आधा घंटे में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके से 16 खाली खोल और 1 जिंदा कारतूस मिला है।
ठेहट की हत्या की भी ली थी जिम्मेदारी
दो माह पहले सीकर में राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। गोदारा ने इसी तरह फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा था कि उसने आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला ले लिया है। जयपुर में फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाले ऋतिक बॉक्सर हनुमानगढ़ और अनमोल विश्नोई बीकानेर निवासी है। हालांकि, अनमोल और रोहित विदेश में हैं और ऋतिक की पुलिस को कई दिनों से तलाश हैं। ऋतिक और अनमोल के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बच गई कई जिंदगियां
घटना के दौरान क्लब में जहां गोली चली वहां कई लोग मौजूद थे। एफएसएल टीम ने बताया कि गोलियां ग्लास को लगीं। यह नहीं टूटा, जिससे कई जिंदगियां बच गई। सिक्योरिटी से जुड़े राजेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाश भागते समय कह कर गए है कि अगर 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो आगे अंजाम बुरा होगा। एडीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी और एफएसएल के आधार पर बदमाश जल्द पकड़े जाएंगे।