होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान के मेडिकल छात्रों को सौगात,केंद्र की मेडिकल कॉलेज में 162 नई पीजी सीटों को स्वीकृति

11:07 AM Jan 26, 2023 IST | Sanjay Raiswal

जयपुर। राजस्थान में मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने राजस्थान के 2 मेडिकल कॉलेज में 162 नई पीजी सीटों को स्वीकृति दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राजस्थान सरकार की मांग मानते हुए पाली और अजमेर के लिए पीजी की 162 सीटों को स्वीकृत कर दिया है। प्रदेश में पहली बार राजमेस के तहत संचालित किसी भी कॉलेज में पीजी सीटों की स्वीकृति मिली है। वहीं अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए सुपर स्पेशलिटी की 6 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत की गई है। ऐसे में राजस्थान में बजट पेश होने से पहले सरकार के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान के छात्रों को पीजी करने प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

पिछले कई सालों से पीजी सीट की हो रही थी मांग

बता दें कि पिछले कई सालों से पीजी सीट की मांग हो रही थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान जारी कर कहा है कि चिकित्सा महाविद्यालयों के बेहतर प्रबंधन की वजह से राजस्थान को 162 नई पीजी सीटें मिलीं है।

सरकार की हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा…

वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि आधारभूत चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के क्रम में अब तक 12 मेडिकल कॉलेज शुरू किए जा चुके हैं। 5 नए मेडिकल कॉलेज तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शुरू किए गए मेडिकल कॉलेजों का संचालन पूर्ण क्षमता और बेहतर प्रबंधन के साथ किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि पीजी सीटों के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार ने तत्काल मंजूरी दी।

स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पाली के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लिए पीजी की 156 सीटें स्वीकृत की गई है। वहीं अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए सुपर स्पेशलिटी की 6 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पीजी की सीटें बढ़ने से आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए राज्य और केन्द्र सरकार ने 193 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का प्रावधान किया है।

पाली मेडिकल कॉलेज में एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायो केमेस्ट्री, फोरेंसिक मेडिसिन, डरमेटोलॉजी, साइकेट्री, ऑफथैल्मोलॉजी, ईएनटी और रेस्पिरेटरी मेडिसिन की 5-5, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन और रेडियो डायग्नोसिस की 7-7, गायनेकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और पिडियाट्रिक्स की 9-9, पैथोलॉजी और एनेस्थीसिया की 11-11 जबकि जनरल सर्जरी और जनरल मेडिसिन की 17-17 पीजी सीटें स्वीकृत हुई हैं।

Next Article