होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan News: संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर निकली तिरंगा पदयात्रा में मंत्री राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

09:29 PM Nov 26, 2024 IST | Dipendra Kumawat

Rajasthan News: संविधान की 75 वर्षगांठ पर पूरे भारत में संविधान की स्थापना को लेकर हर्षो उल्लास से कार्यक्रम और रैलियां की गई है. यह रैलियां और पदयात्रा संविधान को बचाने के लिए की गई है. इसी क्रम में राजस्थान में भी अधिकांश जगहों पर कार्यक्रम किए गए, जिनमें युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में तिरंगा पदयात्रा निकाली गई. इस मौके पर युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने युवाओं और स्कूली बच्चों को संविधान की शपथ दिलाई.

बच्चों को भी हो संविधान की जानकारी

मंत्री राठौड़ ने कहा कि बच्चों को संविधान के बारे में जानना जरूरी है. उन्होंने कहा कि संविधान हमें समानता और न्याय सिखाता है. संविधान ही है जो हमें विभिन्नता में एकता बनाए रखना सिखाता है. इस दौरान चित्रकूट स्टेडियम से तिरंगा पदयात्रा भी निकाली गई. इसकी अगुवाई खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की. इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे.

मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

तिरंगा पदयात्रा को संबोधित करते हुए मंत्री राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में रही तो उन्होंने कई बार संविधान को बदलने का काम किया और आज विदेश में जाकर देश के बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम में बैंडवादन का आयोजन किया गया और पदयात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सेना, राजस्थान पुलिस, आरएसी एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालयों द्वारा बैंडवादन की प्रस्तुति दी गई.

Next Article