मंत्री खाचरियावास ने किरोड़ी मीणा की तारीफ में गढ़े कसीदे, मोदी सरकार और बीजेपी को लिया आड़े हाथ
जयपुर। गहलोत सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंगलवार को सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बड़ा बयान दिया। किरोड़ी की तारीफ करते हुए मंत्री खाचरियावास ने कहा कि वो आंदोलन के सबसे बड़े नेता हैं, मैं उन्हें बचपन से देखता आ रहा हूं। किरोड़ी मीणा जनहित से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष करते हैं। पिछले चार साल से किरोड़ी ने कई बड़े आंदोलन किए, लेकिन दुख की बात है कि बीजेपी ही किरोड़ी मीणा का साथ नहीं देती है। किरोड़ी मीणा जो मुद्दे उठाते हैं, उन पर गहलोत सरकार कार्रवाई करती है। वहीं, मंत्री खाचरियावास ने राजस्थान बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया।
15वीं राजस्थान विधानसभा के 8वें सत्र के दूसरा दिन मीडिया को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री खाचरियावास ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा में दम है। मैं उन्हें बचपन से देखता आ रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी तो फेल हो गई है। बीजेपी के सभी नेता एक तरफ और डॉ. किरोड़ी मीणा एक तरफ। इन चार वर्षों में किरोड़ी मीणा ने जितने भी आंदोलन किए, उनमें बीजेपी ने इनको रोकने की कोशिश की। ऐसे में यह तो साफ है कि बीजेपी तो किरोड़ी मीणा की भी सगी नहीं है।
किरोड़ी मीणा पास और बीजेपी फेल
उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि किरोड़ी मीणा आंदोलनकारी है। मैं खुद भी आंदोलनकारी रहा हूं। लेकिन, किरोड़ी मीणा बड़े आंदोलनकारी है। हम उनका सम्मान करते है। लेकिन, इनका तो बीजेपी भी साथ नहीं देती है। किरोड़ी मीणा जो मुद्दे उठाते है, उन पर हम विचार करते हैं और उनको सम्मान देते हैं। लेकिन, बीजेपी कहां है। इससे यह तो साफ है कि किरोड़ी मीणा पास हो गए और बीजेपी फेल हो गई।
विपक्ष पर बोला तीखा हमला
मंत्री खाचरियावास ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी साल के अंत में राजस्थान विधानसभा के चुनाव होंगे। लेकिन चुनाव से पहले विपक्ष ने जो मुद्दे नहीं हैं, उनको ही मुद्दे बनाना शुरु कर दिया है। लेकिन, राजस्थान ही नहीं पूरा देश जानता है कि पेपर लीक मामले में सबसे सख्त कानून हम लेकर आए। पेपर लीक करने वाले आरोपियों को हमने पकड़ा और जेल भेजा। जब राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी, तब भी पेपर लीक होते थे। आज भी उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में पेपर लीक हो रहे है।
मोदी सरकार को भी लिया आड़े हाथ
केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मंत्र खाचरियावास ने कहा कि उनके 25 सांसद पूरी तरह फेल हो गए है। केंद्र की बीजेपी ने कुछ किया नहीं है। ईआरसीपी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, वो आज तक पूरा नहीं हुआ है। राजस्थान को कुछ मिला नहीं। महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन कोई चर्चा करना नहीं चाहता है। बीजेपी ने कल राज्यपाल का अभिभाषण इसलिए नहीं होने दिया, ताकि राजस्थान सरकार के अच्छे कामों का जनता को पता तक नहीं चले। बीजेपी अपनी नियम शर्तों पर सदन चलाना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है।