For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सूरज से लाखों गुना ज्यादा ऊर्जा दिखी, रिसर्चर भी हो गए हैरान

07:47 AM Jan 31, 2023 IST | Supriya Sarkaar
सूरज से लाखों गुना ज्यादा ऊर्जा दिखी  रिसर्चर भी हो गए हैरान

हमारे सिर के ऊपर घूम रहा आसमान जितना खूबसूरत है, उतना ही ज्यादा रहस्यमयी भी है। हाल ही में नासा ने आर्टमिस मिशन अंजाम दिया, वहीं चाइना के वैज्ञानिक फास्ट टेलिस्कोप की मदद से अंतरिक्ष में नजर रखे हैं। अब नॉर्वे और स्पेन के वैज्ञानिकों ने मिलकर एक बहुत ही बड़े शोध को अंजाम दिया है। इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने एक मैग्नेटार में विस्फोट का पता लगाया। इस विस्फोट से इतनी ज्यादा ऊर्जा बाहर निकली जो की सूरज से 57000 गुना ज्यादा चमकदार थी।

Advertisement

विस्फोट का कारण चुंबकीय अस्थिरता 

इस खोज में एरीज के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. शशि भूषण पांडे ने बड़ी भूमिका अदा की है। डॉ. पांडे ने बताया कि मैग्नेटार का मास पृथ्वी के मास से लगभग 5 लाख गुना ज्यादा होता है। मैग्नेटार की बात करें तो अब तक 30 मैग्नेटार को खोजे जा चुके हैं।

रिसर्चर्स की मानें तो इसके विस्फोट के दौरान निकलने वाली ऊर्जा, सूर्य के 10 लाख वर्षों तक की ऊर्जा के बराबर होती है। यह विस्फोट को 2020 में दर्जकिया गया था। रिसर्चर बताते हैं कि मैग्नेटार में होने वाले विस्फोट का कारण चुंबककीय अस्थिरता है।

निकल रही है असीम ऊर्जा

इसका अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिकों को 1 करोड़ 30 लाख प्रकाश वर्ष दूर ध्यान लगाना पड़ा। इस विस्फोट की रीडिंग को दर्ज करने के लिए असीम नाम के उपकरण का इस्तेमाल किया गया है। रिसर्चर बताते हैं कि मैग्नेटार की स्टडी से भविष्य में होने वाले विस्फोटों और उसे निकलने वाली ऊर्जा का अध्ययन किया जा सकता है। मैग्नेटार के विस्फोट के दौरान असीम ऊर्जा निकल रही है, जो कि हजारों सूरज के बराबर है।

.