For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जलती गर्मी में Milk Powder बनाएगा आपकी त्वचा को मलाई सा मुलायम, जाने कैसे करें इस्तेमाल

09:54 AM Mar 19, 2023 IST | Prasidhi
जलती गर्मी में milk powder बनाएगा आपकी त्वचा को मलाई सा मुलायम  जाने कैसे करें इस्तेमाल

गर्मियों का मौसम यानी खूब सारी स्किन केयर। सूरज की जलती रोशनी और गर्म-गर्म हवा जब आपके चेहरे और बदन पर पड़ती है, तो आपकी स्किन का खराब होना एक आम बात हो जाती है। डैमेज स्किन शिकार बनती है रैशेज, सन बर्न और न जाने किस किस परेशानी का। लेकिन आपकी मुरझाती त्वचा के लिए हम लेकर आए हैं कुछ घरेलू नुस्खें। जो न सिर्फ आपकी त्वचा को गर्मी से डैमेज होने से बचाएगा बल्कि त्वचा को हेल्दी भी बनाएगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे मिल्क पाउडर(Milk Powder) से आप फेस पैक बना सकते हैं।

Advertisement

दही और मिल्क पाउडर(Milk Powder)

दही में त्वचा की डेड स्किन को निकालने की क्षमता होती है। इसलिए दही को मिल्क पाउडर में मिक्स करके उसका पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट अपने फेस पर लगा कर रखे। फिर इसे ठंडे पानी से धो दें, इससे
आपकी बेजान और डल स्किन तुरंत ठीक हो जाएगी।

कॉफी और मिल्क पाउडर

इस पैक को बनाने के लिए आधा चम्मच कॉफी पाउडर लें और 1 से डेढ़ चम्मच मिल्क पाउडर मिला लें। आप चाहे तो इसमें नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। इस पैक से तकरीबन 5 से 7 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें। इसके बाद आपना चेहरा धो लें, मिल्क पाउडर हर तरह की त्वचा के लिए परफेक्ट होता है फिर चाहे आपकी त्वचा ऑयली हो या ड्राई या मिक्स हो।

बेसन और मिल्क पाउडर

बेसन में त्वचा को चमकदार बनाने के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स होते हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप बेसन में एक चम्मच मिल्क पाउडर(Milk Powder) मिलाएं और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें। इस पैक के सुखने के बाद इसे पानी से अच्छे से धो लें।

.