For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Michael Clarke को सता रहा भारत में ऑस्ट्रेलिया की हार का डर, जानिए टेस्ट सीरीज से पहले क्यों कही ये बात?

06:45 PM Jan 24, 2023 IST | Mukesh Kumar
michael clarke को सता रहा भारत में ऑस्ट्रेलिया की हार का डर  जानिए टेस्ट सीरीज से पहले क्यों कही ये बात

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम की नीति की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आता है। उन्होंने कहा, भारत की मुश्किल परिस्थितियों की तैयारी के लिए अभ्यास मैच नहीं खेलने का विकल्प क्यों नहीं चुना। अगले सप्ताह में आस्ट्रेलिया टीम भारत के लिए उड़ान भरेगी। जिससे उन्हें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले तैयारी के लिए कुछ दिन मिलेंगे। यह टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही है।

Advertisement

माइकल क्लार्क ने कही ये बड़ी बात
बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर माइकल क्लार्क के हवाले से कहा, भारत के मजबूत टीम है, टेस्ट सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा, वनडे क्रिकेट और अी20 क्रिकेट में उन परिस्थियों में बल्लेबाजी करना एक बात है, लेकिन टेस्ट में भारतीय पिचों का आकलन करना और बल्लेबाजी करना बहुत कठिन है। उन्होंने कहा, आस्ट्रेलिया में आप जो क्रिकेट खेल रहे हैं, उसमें एक अलग योजना की जरूर होती है। जिस प्रकार आप स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ खेलते है, घरेलू मैदान पर भी मैच दो-तीन दिन में ही खत्म हो गए थे।

क्लार्क ने आगे कहा, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय पिचों पर सर्वश्रेष्ठ संभावित परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करने की जरूरत है। क्योंकि आप उन परिस्थितियों में खेलते हुए बड़े नहीं हुए हैं, तो आपकी पारी शुरू करना बेहद मुश्किल है।

.