होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

MI vs RCB : रोहित बिग्रेड के खिलाफ जीतने के इरादे से उतरेगी कोहली की सेना, जानिए किसका पलड़ा है भारी

12:34 PM May 09, 2023 IST | Mukesh Kumar

MI vs RCB : आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल्स चैलेंचर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैदान में रॉयल्स चैलेंचर्स बेंगलुरु की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है। ऐसे में फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी हर हालत में यह मुकाबला जीतना चाहेगी। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 मैच हुए हैं। जिसमें मुंबई को 5 और आरसीबी को 3 जीत मिली है।

यह खबर भी पढ़ेंं:- CSK vs LSG: रवींद्र की फिरकी का जादू, चकराया मार्कस स्‍टोइनिस का माथा, देखें Video

आईपीएल 2023 में किसका पलड़ा है भारी
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 10-10 मैचों में 5-5 मुकाबले जीते है। वहीं दोनों टीमों के पॉइंट्स 10-10 है। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी छठे नंबर पर है, और मुंबई 8वें नंबर पर है। वहीं गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर है।

जानिए दोनों टीमों में किसका पलड़ा है भारी
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस (MI) पांच बार टाइटल जीत चुकी है। वहीं रॉयल्स चैलेंचर्स बेंगलुरु (RCB) अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच 31 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एमआई को 17 और आरसीबी को 14 बार जीत मिली है। आईपीएल आकड़ों को देखते हुए इस टूर्नामेंट में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

दोंनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, नेहल वाधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अरशद खान।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।

Next Article