MI vs CSK : मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दिया 140 रनों का लक्ष्य, मथीशा पथिराना ने चटकाए तीन विकेट
MI vs CSK : आईपीएल 2023 का 49वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच चेपौक क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई में खेला जा रहा है। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन नेहल वाधेरा (64) रन बनाए।
यह खबर भी पढ़ेंं:- CSK vs LSG: रवींद्र की फिरकी का जादू, चकराया मार्कस स्टोइनिस का माथा, देखें Video
मथीशा पथिराना ने चटकाए 3 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मथीशा पथिराना ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे है। उन्होंने नेहल वाधेरा (64), ट्रिस्टन स्टब्स (20), अरशद खान (1) पर पवेलियन भेजा है। इनके अलावा तुसार देशपांडे और दीपक चाहर ने भी 2-2 विकेट चटकाए है। वहीं ऑलराउंडर अजय जेड़जा भी 1 विकेट लेने में सफल रहे है।
नेहल वाधेरा ने आईपीएल में जड़ा पहला अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में मुंबई के मध्यक्रम बल्लेबाज नेहल वाधेरा शानदार पारी खेली है। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाए है। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव (26) और ट्रिस्टन स्टब्स (20) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली है।