चूरू व फतेहपुर में पारा माइनस में, कल से मिलेगी थोड़ी राहत, लेकिन मकर संक्रांति बाद फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
जयपुर। प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सीतम जारी है। राजस्थान में सर्दी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। रविवार को चूरू और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार सुबह अधिकांश शहर घने कोहरे की चपेट में रहे। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
हालांकि, तापमान में यह गिरावट आंशिक ही मानी जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल के साथ ही 11 व 12 जनवरी को वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का असर उत्तरी भारत में रहेगा। इससे मैदानों से आने वाली हवा रुकेगी और तापमान बढ़ने लगेगा। जयपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
उत्तर भारत में आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में एक्टिव हो रहा है, जिससे रविवार से प्रदेश उत्तरी हिस्सों में बादल छाने लगेंगे। जिससे उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं रुक जाएंगी और लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी। वहीं, कई स्थानों पर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगीं। सीकर, फतेहपुर, माउंट आबू में पारा माइनस या जमाव बिंदु से ऊपर आ सकता है।
मकर संक्रांति बाद फिर बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक मकर संक्रांति के बाद एक बार फिर राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है। तेज सर्द हवाएं चलने के कई जगहों पर पारा वापस माइनस या जमाव बिंदु पर जा सकता है। वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के बाद पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी के प्रभाव से राजस्थान से मौसम में ऐसा बदलाव देखने को मिल सकता है।
आज के मौसम का हाल…
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को चूरू और सीकर के फतेहपुर में तापमान माइनस 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, करौली में न्यूनतम तापमान 00.2, पिलानी में 1.2, धौलपुर में 1.5, अलवर में 2.3, सीकर में 3.0, हनुमानगढ़ के संगरिया में 3.0, बारां के अंता में 03.6, अजमेर में 9.5, भीलवाड़ा में 6.0, वनस्थली में 4.6, राजधानी जयपुर में 7.2, कोटा में 7.3, बूंदी में 6.4, चित्तौड़गढ़ में 7.8, डबोक में 9.0, बाड़मेर में 11.9, पाली में 9.6, जैसलमेर में 7.7, फलौदी में 5.4, बीकानेर में 4.6, धौलपुर में 4.1, नागौर में 5.4, टोंक में 7.9, बूंदी 7.0, चित्तौड़गढ़ में 5.9 और सीकर में 7.4 डिग्री दर्ज किया गया।