अलवर में चौथे दिन भी पारा जीरो डिग्री से नीचे, पाला पड़ने से सब्जियों के दामों में उछाल
अलवर। प्रदेशभर में मकर संक्रांति से ही हांड कंपानी वाली सर्दी का सितम जारी है। हालात ऐसे है कि कई जिलों में कई दिनों से पारा माइनस में है और बर्फबारी के चलते जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। राजस्थान के अलवर जिले में भी चार दिन से पारा जीरो डिग्री से नीचे लुढ़का हुआ है। बुधवार को भी अलवर का न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, लगातार पड़ रहे कोहरे के चलते रबी की फसल व सीजनेबल सब्जियों को भी काफी नुकसान हुआ है। जिसके चलते सब्जियों में भाव में उछाल देखने को मिल रहा है।
पिछले 4 दिनों से अलवर जिले में रात को सूखी सर्दी का असर रहा जारी है। जिसके कारण पारा जमाव बिंदू से नीचे तक आ चुका है। खेतों में सफेद चादर बिछी मिलती है। कई जगहों पर बर्फ अधिक तो कुछ जगह पर कम है। लेकिन, इस तरह की बर्फ जमने से सरसों की फसल को काफी नुकसान की संभावना व्यक्त की गई है। बुधवार सुबह अलवर का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह भी अलवर का न्यूनतम तापमान 0.5 दर्ज किया गया था। इससे पहले रविवार और सोमवार को जिले का तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया था।
सब्जियों के भाव हुए महंगे
सब्जी व्यापारी मुकेश साहू ने बताया कि सर्दी के मौसम में पाला पड़ने से सब्जियों की फसल खराब हुई है। जिसके चलते सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि पहले गोभी बीस रुपए किलो थी, जो अब तीस रुपए किलो बिक रही है यानी दस रुपए की बढ़ोतरी हुई। पत्ता गोभी पहले पंद्रह रुपए किलो बिक रही थी, अब 20 किलो हो गई। टमाटर पहले दस रुपए किलो बिकता था, अब बीस रुपए किलो बिक रहा है। आलू पहले दस रुपए किलो था, अब पंद्रह रुपए किलो हो चुका है। प्याज पहले 20 से पच्चीस रुपए किलो बिक रही थी, अब तीस रुपए किलो बिक रही है। मूली पहले पंद्रह रुपए किलो थी, अब बीस रुपए किलो है। बैंगन पंद्रह रुपए किलो थे, अब बीस रुपए किलो हो गए हैं। खीरा 40 रुपए किलो, घिया 40 रुपए किलो, मेथी 30 रुपए किलो, मटर व सेम की फली 40 रुपए किलो, भिंडी 100 रुपए किलो, मिर्च 50 रुपए किलो बिक रही है।
जानें-सात दिनों के मौसम का हाल
18 जनवरी-0.5 डिग्री
17 जनवरी-0.5 डिग्री
16 जनवरी-0 डिग्री
15 जनवरी-0 डिग्री
14 जनवरी-9.4 डिग्री
13 जनवरी-7.7 डिग्री
12 जनवरी-8.8 डिग्री