राजस्थान में गलनभरी सर्दी का दौर जारी, जोबनेर में पारा -2.5 और फतेहपुर में -1.8,
जयपुर। प्रदेश में पारे के कुछ चढ़ने-उतरने के बीच हाड़ कंपाने वाली सर्दी जारी है। राज्य में शनिवार को भी पारा तीन जगह जमाव बिंदु और उससे नीचे दर्ज हुआ। इनमें जयपुर का जोबनेर में तापमान माइनस 2.5 डिग्री और शेखावाटी के फतेहपुर में माइनस 1.8 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि चूरू जमाव बिंदु पर रहा। जहां पारा माइनस या 5 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ वहां जगह-जगह पौधों और खेतों में फसलों पर बर्फ जम गई।
दिनभर चली शीतलहर के कारण लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले। दूसरी तरफ प्रदेश के अधिकांश शहर घने कोहरे की चपेट में रहे। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पिलानी, बीकानेर, चूरू और भरतपुर में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण इन जगहों पर आयोजित कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा में स्टूडेंट्स समय पर पहुंचने के लिए मशक्कत करते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी रहेगा।
यहां पारा पांच डिग्री से नीचे
शनिवार को प्रदेश की अधिकतर जगह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा। राजधानी जयपुर में न्यूनतम पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, जोबनेर -2.5, फतेहपुर -1.8, चूरू 0, पिलानी 0.6, सीकर 1, करौली 1.2, अंता 1.6, वनस्थली 1.7, बीकानेर 2, अलवर 2.4, धौलपुर 2.6, नागौर 3.3, टोंक 3.4, कोटा 3.7, पाली 3.8, बूंदी-फलौदी-संगरिया 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रहा।
मिलेगी बर्फीली हवाओं से राहत
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में एक्टिव हो रहा है, जिससे रविवार से प्रदेश उत्तरी हिस्सों में बादल छाने लगेंगे। जिससे उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं रुक जाएंगी और लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी। वहीं, कई स्थानों पर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगीं। सीकर, फतेहपुर, माउंट आबू में पारा माइनस या जमाव बिंदु से ऊपर आ सकता है।
शेखावाटी जमाव बिंदु से नीचे
शेखावाटी के फतेहपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री रहा। यहां शुक्रवार को पारा 0.7 डिग्री दर्ज किया गया था। अति शीतलहर से तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट आई है। इसी सीजन में जिला मुख्यालय सीकर में 5 जनवरी को न्यूनतम तापमान -1.8 डिग्री दर्ज किया गया था।
कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग शनिवार को कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक और नागौर शामिल हैं। चूरू में घने कोहरे के साथ पाला पडने का ऑरेंज अलर्ट भी है।
(Also Read- Rajasthan Weather : ये ठंड है प्रचंड! कोहरे के आगोश में राजस्थान, अभी नहीं मिलेगी राहत)