कोटा में एक और छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, नीट की कर रहा था तैयारी
कोटा। राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोचिंग सिटी में सोमवार को भी एक और स्टूडेंट ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, कोटा के लैंडमार्क सिटी इलाके में जईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहे उत्तरप्रदेश के प्रयागराज निवासी रणजीत (17) ने सोमवार दोपहर को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की आत्महत्या की सूचना पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद ही मृतक शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने बताया कि मृतक रणजीत लैंडमार्क सिटी के जी-24 प्लॉट पर स्थित फ्रेंड्स रेजिडेंसी में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। वहीं, आज ही मृतक छात्र के पिता उससे मिलने के लिए कोटा पहुंचे थे।
कोटा में हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा कोचिंग छात्र
बता दें कि एक दिन पहले ही कोटा में एक और छात्र ने सुसाइड करने की कोशिश की। महाराष्ट्र का रहने वाला छात्र कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा है। रविवार सुबह छात्र हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूद गया। करीब 50 फीट की ऊंचाई से गिरने से छात्र के हाथ, पैर व कमर में गंभीर चोटें आईं। उसकी हालत नाजुक है। उसके गिरने का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि उसका 31 जनवरी व 1 फरवरी को जेईई का पेपर होना है। वहीं पुलिस को छात्र का लिखा कागज मिला है, जिसे जब्त कर कमरा सील कर दिया है।
इंड्रस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 4 स्थित रिनाइसेंसस लिविंग स्पेस हॉस्टल के मैनेजर श्याम ने मीडिया को बताया कि फर्स्ट फ्लोर में रहने वाला 17 वर्षीय छात्र सुबह 4.30 बजे सीढ़ियों के रास्ते चौथी मंजिल पर गया। वहां बालकनी से करीब 50 फीट नीचे कूद गया। वह कमर के बल गिरा। तेज आवाज होने से कई छात्र व राहगीर एकत्र हो गए, उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। एग्जाम की तैयारी के लिए यहीं रह रहा था। उसके जबड़े और शरीर में मल्टीपल फ्रेक्चर हैं। उसे फिलहाल वेंटीलेटर पर लिया गया है। सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि छात्र ने कोटा में रहकर कोचिंग की थी। दिसंबर में उसका बैच पूरा हो गया। परिजन महाराष्ट्र से रवाना हो गए। वहीं पुलिस ने उसका नाम बताने से इंकार किया है। इधर, सीआई भी उसके कमरे से कोई नोट मिलने से इनकार किया है।
जनवरी में 4 छात्रों ने आत्महत्या करने का किया प्रयास
बता दें कि साल की शुरूआत से ही कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले सामने आ रहे है। कोटा में जनवरी माह में 4 छात्रों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। वहीं दो कोचिंग छात्रों मौत हो चुकी है, जबकि दो अभी भी अस्पताल में भर्ती है। एक छात्र ने लगाई थी खुद को आग, जबकि दूसरे ने बिल्डिंग से छलांग लगाई थी। पहले अली राजा और आज रणजीत नाम के कोचिंग छात्र ने लगाया फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।