MCD Mayor Election: हंगामें की भेंट चढ़ी पहली ही बैठक, मेयर चुनाव हुआ स्थगित, देखें वीडियो
MCD Mayor Election: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने थे। लेकिन अब इन चुनावों को स्थगित कर दिया गया है। दरअसल आज एमसीडी की पहली ही बैठक हंगामें की भेंट चढ़ गई। आज सुबह निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में पार्षदों का शपथ ग्रहण होना था, लेकिन हंगामे की वजह से सदन का काम बाधित हो गया। वहीं अब मेयर चुनाव के लिए नई तारीख घोषित की जाएगी।
MCD Mayor Election: पार्षदों के बीच जमकर चले लात-घूंसे
बता दें कि एमसीडी वोटिंग से ठीक पहले ही सदन में जमकर हंगामा बरपा। ये हंगामा सिर्फ जुबानी जंग तक ही समिति नहीं रहा। बल्कि पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। यहां तक कि पार्षदों के बीच लात-घूंसे तक भी चले। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आपको पार्षद जमकर हो-हल्ला करते नजर आएंगे। वहीं इस वायरल वीडियो में आप दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को स्थिति को संभालने की कोशिश करते हुए देख सकते है।
आप और बीजेपी ने इन प्रत्याशियों को उतारा मैदान में
बता दें कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं विकल्प के तौर पर आशु ठाकुर का नाम भी आगे किया है। उधर बीजेपी ने मेयर पद के लिए पार्षद रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने पार्षद आले मोहम्मद इकबाल को प्रत्याशी बनाया है। विकल्प के तौर पर पार्षद जलज कुमार ने अपना नामांकन किया है। वहीं बीजेपी ने इस पद के लिए कमल बागड़ी को प्रत्याशी बनाया है।