होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

हाईकोर्ट पहुंची मेयर मुनेश गुर्जर, मुझे कानून से विपरीत और तथ्यों के परे किया गया निलंबित

नगर निगम हेरिटेज की निलंबित महापौर मुनेश गुर्जर ने मंगलवार को अपने निलंबन आदेश को एक बार फिर हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि सरकार ने एक बार फिर उन्हें कानून से विपरीत और तथ्यों से परे जाकर निलंबित किया है।
10:02 AM Sep 27, 2023 IST | BHUP SINGH

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज की निलंबित महापौर मुनेश गुर्जर ने मंगलवार को अपने निलंबन आदेश को एक बार फिर हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि सरकार ने एक बार फिर उन्हें कानून से विपरीत और तथ्यों से परे जाकर निलंबित किया है। अब हाईकोर्ट मुनेश गुर्जर की याचिका पर 27 सितंबर को सुनवाई करेगा। स्वायत्त शासन विभाग ने 22 सितंबर को मुनेश गुर्जर को प्राथमिक जांच रिपोर्ट के बाद निलंबित कर दिया था। इससे पहले भी 5 अगस्त को सरकार ने मुनेश गुर्जर को निलंबित किया था।

पहले निलंबन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। स्वायत्त शासन विभाग ने अपने निलंबन आदेश में कहा है कि ट्रैप की कार्रवाई के बाद मामले में महापौर को प्रथम दृष्ट्या दोषी माना गया है। ऐसे में उनकी भूमिका संदिग्ध हो जाती है। वहीं, मामले की न्यायिक जांच विधि विभाग में लंबित है। ऐसे में मुनेश के महापौर रहने से लंबित न्यायिक जांच को प्रभावित करने की संभावना है।

यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान बनेगा मॉडल स्टेट? आज से 18 जिलों के 9 दिवसीय दौरे पर गहलोत, पहली बार जाएंगे खाटूधाम

5 अगस्त को किया था निलंबित

सरकार ने इससे पहले मुनेश गुर्जर को 5 अगस्त को पद से निलंबित किया था। मुनेश के पति सुशील गुर्जर को 4 अगस्त को एसीबी ने रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद सरकार ने मुनेश को पद से निलंबित कर दिया। मुनेश गुर्जर ने सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

यह खबर भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा फैसला, प्रदेश में खुलेंगे 11 न्यायालय, कोर्ट के लिए 119 नवीन पदों की दी मंजूरी

23 अगस्त को कोर्ट ने सरकार के निलंबन के आदेश पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के आदेश के अगले दिन यानी 24 अगस्त को मुनेश गुर्जर ने दोबारा मेयर का कार्यभार संभाला था।

Next Article