जयपुर: महारानी कॉलेज कैंपस में तीन मजारों के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले को लेकर आज धरोहर बचाओ समिति के अध्यक्ष भारत शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा।
धरोहर बचाओ समिति का कहना है कि कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थान की जमीन पर इस तरह धार्मिक ढांचे बनाना उचित नहीं है. उनका आरोप है कि कॉलेज कैंपस में तीन नई मजारें बनाई गई हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि एक मजार पहले से मौजूद थी, बाकी हाल ही में बनी हैं।
समिति की मांग:
कॉलेज परिसर की जमीन का धार्मिक इस्तेमाल न किया जाए.
अतिक्रमण की जांच की जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो.
परिसर की ऐतिहासिक और शैक्षणिक गरिमा को बरकरार रखा जाए.