For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Lumpy Skin Disease : जब तक खत्म नहीं होगी लंपी बीमारी, तब तक चप्पल नहीं पहनेंगी जयपुर हैरिटेज की मेयर

06:22 PM Sep 12, 2022 IST | Jyoti sharma
lumpy skin disease   जब तक खत्म नहीं होगी लंपी बीमारी  तब तक चप्पल नहीं पहनेंगी जयपुर हैरिटेज की मेयर

Lumpy Skin Disease : प्रदेश में लंपी बीमारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 50 हजार से ज्यादा गोवंश इस बीमारी की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं। तो 10 लाख से अधिक पशु इससे संक्रमित हो चुके हैं, इस बीमारी के कहर का असर दुग्ध उत्पादन पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं जयपुर हैरिटेज (Jaipur Heritage Nagar Nigam) की मेयर मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjar) ने एक बड़ा ऐलान किया है। वो यह कि जब तक प्रदेश से लंपी बीमारी नहीं जाएगी तब तक वे पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगी।

Advertisement

निगम मुख्यालय में गायों के लिए हुआ हवन

दरअसल मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjar) ने आज निगम कार्यालय में इस बामारी से गायों को बचाने के लिए एक हवन का आयोजन किया था, जिसमें सभी पार्षद और अधिकारी शामिल हुए थे। इस हवन कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने ऐलान किया कि जब तक इस बीमारी का कहर खत्म नहीं हो जाता वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगी। इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मान के तौर पर पहनाई जाने वाली माला भी वे नहीं पहनेंगी।

भाजपा ने हवन में डाला खलल

यह हवन जब हो रहा था तब ही भाजपा कार्यकर्ता और पार्षद निगम कार्यालय के बाहर पहुंच गए और जोर-जोर से मेयर मुनेश (Munesh Gurjar) गुर्जर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कार्यालय के बाहर ही जनता की तमाम समस्याओं को उछाला और प्रदर्शन किया। कुछ प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता तो निगम कार्यालय में आ गए और हवन स्थल के चारों ओर बैठकर नारेबाजी करने लगे और मुनेश गुर्जर के सामने ही उनके मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस प्रदर्शन के चलते एक बार बीच में ही हवन को बंद भी करना पड़ा।

यह भी पढे़ं- कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में बवाल, मंत्री चांदना व शकुंतला के भाषण का विरोध, पायलट समर्थकों ने फेंके जूते-चप्पल

.