होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Maxposure IPO Listing : 145 रुपए पर लिस्ट हुआ 33 रुपए का शेयर, पहले ही दिन बनाया मालामाल

03:19 PM Jan 23, 2024 IST | Mukesh Kumar

Maxposure IPO Listing : मैक्सपोजर लिमिटेड के शेयर ने बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। मैक्सपोजर लिमिटेड (Maxposure Ltd) के शेयर 339.39 फीसदी की तेजी के साथ 145 रुपए पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर 33 रुपए में मिले थे। मतलब जिन निवेशकों को आईपीओ में मैक्सपोजर लिमिटेड के शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें लिस्टिंग वाले दिन ही हर शेयर पर 112 रुपए का तगड़ा फायदा हुआ है। बता दें कि कंपनी के आईपीओं में खुदरा निवेशक 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 400 शेयर थे।

यह खबर भी पढ़ें:- Ram Mandir Ayodhya : राम मंदिर प्राण प्रत‍िष्ठा को लेकर Harbhajan Singh ने दिया चौंकाने वाला बयान, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

धमाकेदार लिस्टिंग के बाद लुढ़के कंपनी के शेयर
बता दें कि शेयर बाजार में तगड़ी लिस्टिंग के बाद मैक्सपोजर (Maxposure Ltm) के शेयर लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 137.75 रुपए पर पहुंच गए हैं। मैक्सपोजर लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 31-32 रुपए था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 जनवरी 2024 को ओपन हुआ था और यह 17 जनवरी 2024 तक खुला रहा। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 जनवरी 2024 को ओपन हुआ था और यह 17 जनवरी 2024 तक खुला रहा। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।

987 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO
कंपनी का आईपीओ कुल 987.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था। मैक्सपोजर लिमिटेड का आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1034.23 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1947.44 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओं में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 162.58 फीसदी रह जायेगा। मैक्सपोजर लिमिटेड की शुरुआत अगस्त 2016 में हुई थी। कंपनी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स में पर्सनलाइज्ड मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सर्विसेज उपलब्ध करवाती है।

Next Article