प्रदेश में मावठ ने बढ़ाई सर्दी, 23 जिलों में बारिश का अलर्ट, आज ओलावृष्टि की संभावना
जयपुर। राजस्थान में आज से मावठ की बारिश की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 29 और 30 जनवरी को प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होगी। वहीं रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलेभर में कुछ स्थानों पर बारिश तो कुछ में हल्की बूंदाबांदी हुई। सुबह तक यह मावठ के रूप में बदल गई। रविवार सुबह में हुई हल्की बूंदाबांदी से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को करीब 12 से ज्यादा जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और सर्द हवाओं का जोर हैं। वहीं पश्चिमी, पूर्वी राजस्थान सहित शेखावाटी में पिछले तीन दिन से सर्द हवाएं चल रही हैं। प्रदेश में हो रही मावठ की बारिश से गलन और बढ़ गई है।
23 जिलों में बारिश का अलर्ट…
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ ,सिरोही, पाली, राजसमंद, कोटा, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, सीकर, नागौर, जोधपुर में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान झोंके के साथ ठंडी हवा भी चलेगी। हवाओं की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। मौसम में बदलाव का असर अगले तीन दिन तक रहेगा।
30 जनवरी को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 30 जनवरी से प्रदेश के उत्तर और उत्तर पूर्वी जिलों में बारिश होगी। वहीं 31 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगेगा। जिसके साथ बारिश और ओलावृष्टि का यह दौर थमेगा।
शनिवार शाम से ही पलटा मौसम
पूर्वी नम हवाओं के कारण शनिवार और रविवार को फसलों पर बर्फ जमी नजर आई। पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण बारिश के बाद तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।