मौका..मौका! मारुति सुजुकी जनवरी में दे रही है जबरदस्त डिस्काउंट, सस्ते में मिल रही है ये 6 कारें
Maruti Suzuki Discount January 2024: नए साल में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह बड़ा मौका साबित हो सकता है। कई कार कंपनियां नई कारें बाजार में लॉन्च कर रही है तो दूसरी तरफ अपनी मौजूदा लाइनअप में मौजूदा कारों की ज्यादा से ज्यादा बिक्री करने के लिए डिस्काउंट ऑफर भी जारी करने शुरू कर दिए हैं। जनवरी में डिस्काउंट देने वाली कंपनियों में पहला नाम देश की सबसे कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का है जो एरिना डीलरशिप के तहत बेची जाने वाली चुनिंदा कारों पर जबरदस्त छूट दे रही है। मारुति सुजुकी के डिस्काउंट ऑफर में ऑल्टो K10, वैगन आर, स्विफ्ट और डिजायर जैसे मॉडल शामिल हैं। इन गाड़ियों पर नकद छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर भी शामिल किया गया है।
ऑल्टो K10
मारुति ऑल्टो K10 के सभी पेट्रोल और सीनएनजी वेरिएंट पर 47,000 रुपए की छूट दे रही है। इसमें 25000 रुपए तक की नकद छूट, 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 7000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
एस प्रेसो
एस प्रेसो के पेट्रोल वेरिएंट पर 44,000 रुपए तक छूट मिल रही है। इसमें 23,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 6000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। सीएनजी वेरिएंट पर 18,000 रुपए कैश डिस्काउंट सहित कुल 39,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
सेलेरियो
पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 44,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। सेलेरियो को लेकर मारुति सुजुकी दावा करती रही हैं कि यह भारत में सबसे अच्छा माइलेज देने वाली कार है। इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो और हुंडई सैंट्रो के साथ होता है।
वैगन आर
वैगनआर के पेट्रोल वेरिएंट पर 41,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इस कार पर 15,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 6,000 का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। इसके अलवा वैगनआर के 1.0 लीटर वाले सीएनजी वेरिएंट को खरीदने पर 36,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।
स्विफ्ट
स्विफ्ट एक पॉपुलर हैचबैक है और इस कार को खरीदने पर 37,000 रुपए की छूट मिल रही है। इस नकद छूट 10,000 रुपए, 20,000 रुपए एक्सचेंज बोनस, 7,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।
डिजायर
डिजायर एक अफोर्डेबल सेडान है। जनवरी में इसे खरीदने पर 17,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस जोड़ा गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट या ऑफर नहीं दिया जा रहा है।