होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Maruti ने दिया झटका, बड़ा दिए 62,000 तक कारों के दाम

01:45 PM Apr 03, 2025 IST | Ashish bhardwaj

मारुति की कार खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। जी हां, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। मारुति आगामी 8 अप्रैल से अलग-अलग मॉडल के दाम 2,500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक बढ़ाएगी। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की लागत बढ़ गई है। इसके अलावा परिचालन खर्च और नियमों में बदलाव भी हुए हैं। कारों में नए फीचर्स जोड़ने से भी लागत बढ़ी है। ऐसे में कंपनी को दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है।

कम से कम 2500 रुपये की बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि वह लागत को कम करने की कोशिश कर रही है। लेकिन बढ़े हुए खर्च का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालना जरूरी हो गया है। कंपनी अलग-अलग मॉडल के दाम अलग-अलग बढ़ाएगी। कंपनी की टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स की कीमत 2,500 रुपये बढ़ेगी। डिजायर टूर एस की कीमत 3,000 रुपये बढ़ेगी। वहीं, एक्सएल6 और अर्टिगा जैसे एमपीवी की कीमत 12,500 रुपये तक बढ़ जाएगी।

सबसे ज्यादा महंगी होगी ग्रैंड विटारा
आपको बता दें कि बीते वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमतों में आगामी 8 अप्रैल से 14,000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। वहीं, ईको वैन की कीमत में भी 22,500 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ेगी। इसकी कीमत 62,000 रुपये तक बढ़ सकती है. मारुति सुजुकी भारत में कई और भी कारें बेचती है, जिनमें सबसे सस्ती ऑल्टो K10 से लेकर सबसे महंगी इनविक्टो भी शामिल हैं।

4 महीने में 3 बार बढ़े दाम
यहां बता दें कि मारुति सुजुकी की इस साल चौथे महीने में तीसरी प्राइस हाइक है। जनवरी में भी कंपनी ने कारों के दाम बढ़ाए थे। इसके बाद कंपनी ने 1 फरवरी से कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनी का यह भी कहना है कि वह लागत को अनुकूलतम स्तर पर लाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन उसे बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में जो लोग मारुति की कार खरीदने की सोच रहे हैं, वो 8 अप्रैल से पहले खरीद लेंगे तो उनके पैसे बच सकते हैं।

Next Article