सीकर में कमरे में फंदे पर झूलती मिली विवाहिता, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से दामाद उसे परेशान करने लगा था और कई बार बेटी के साथ मारपीट भी करता था। विवाहिता के पीहर पक्ष की शिकायत पर खंडेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को खंडेला थाना इलाके के नीमेड़ा गांव में एक विवाहिता पूजा ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। सूचना मिलते ही एएसपी गिरधारीलाल शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका को फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव को रखवाया। पुलिस की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया।
मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी पूजा की शादी 3 साल पहले निमेड़ा निवासी सायर वर्मा के साथ हुई थी। सायर पूजा के साथ मारपीट करता था। मृतका के परिजनों ने बेटी पूजा के पति और ससुराल पक्ष पर 2 दिन पहले ही हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया।
मृतका के परिजनों ने कहा कि 2 दिनों से पूजा से बात नहीं हुई। ऐसे में ससुराल पक्ष के लोगों ने दो दिन पहले ही उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने आरोपी सायर को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद पीहर पक्ष के लोगों को शव सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।