होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

भरतपुर में पंचायत का तुगलगी फरमान, इस परिवार के लोगों को लेकर सुनाया ये फैसला

12:35 PM Jan 19, 2023 IST | Sanjay Raiswal

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में खाप पंचायत ने तुगलगी फरमान सुनाया गया है। खाप पंचायत ने अजीबोगरीब फरमान सुनाते हुए एक परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है। खाप पंचायत के तुगलकी फरमान से इस परिवार की जीना मुश्किल हो गया। अब इस फरमान से परिवार को ना कोई दुकान वाला राशन दे रहा है और ना कोई खेती के लिए पानी दे रहा है। वहीं पीड़ित परिवार ने पंचायत के इस फैसले के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि खांप पंचायत ने ऐसा कोई भी फैसला नहीं सुनाया है। मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल, खाप पंचायत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार इस परिवार को सामान नहीं देगा और ना ही कोई नाई परिवार के सदस्यों के बाल काटेगा। इसके अलावा फसल सिंचाई के लिए इस परिवार को पानी भी नहीं दिया जाएगा।अगर, किसी ने भी खाप पंचायत के इस आदेश को नहीं माना तो उस पर 11 हजार का जुर्माना लगेगा।

पुलिस के मुताबिक, मामला भरतपुर के रुदावल थाना इलाके का है। यहां रतुआ गांव में रहने वाले अशोक गुर्जर (58) ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अशोक ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे हंसराम की शादी फूलपुरा गांव धौलपुर में तय हुई थी।

गांव के कुछ लोगों ने उसके बेटे की शादी को तुड़वा दी। जिसके बाद दोनों परिवारों में इस बात को लेकर विवाद हो गया। जिसे सुलझाने के लिए गांव में खाप पंचायत बैठी, जिसने अशोक के परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया।

पीड़ित अशोक गुर्जर ने पुलिस को बताया कि खाप पंचायत ने यह फैसला सुनाया है। पंचायत ने कहा कि कोई भी दुकानदार इस परिवार को सामान नहीं देगा और ना ही कोई नाई परिवार के सदस्यों के बाल काटेगा। फसल सिंचाई के लिए परिवार को पानी भी नहीं दिया जाएगा। अगर, किसी ने खाप पंचायत के इस आदेश को नहीं तो उस पर 11 हजार का जुर्माना लगेगा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में 17 लोगों को पाबंद किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Article