राजस्थानी रीति-रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे जेपी नड्डा के पुत्र हरीश, अब 5 फरवरी को यहां होगा ग्रैंड रिसेप्शन
जयपुर। राजस्थान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा देर रात परिणय सूत्र में बंध गए। जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा का विवाह समारोह बुधवार देर शाम जयपुर के राजमहल पैलेस होटल में शुरू हुआ। इस दौरान होटल कारोबारी रमाकांत शर्मा की ओर से नड्डा परिवार और उनके मित्रों का बारात के रूप में स्वागत किया गया। समारोह में भाग लेने के लिए बीजेपी के कई नेता भी पहुंचे। अब जेपी नड्डा की दोनों बहू राजस्थान की हैं। जेपी नड्डा के बड़े बेटे ने भी राजस्थानी लड़की से शादी की है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी शादी समारोह में हुईं शामिल…
जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी समारोह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं। वसुंधरा राजे ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया- जयपुर में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होकर नव दंपति को मंगल वेला की शुभकामनाएं दी। साथ ही नड्डा परिवार एवं समारोह में पधारे पार्टी के अन्य नेताओं से भी शिष्टाचार मुलाकात की।
बीजेपी के ये नेता भी हुए शामिल…
समारोह में भाजपा नेताओं में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, ओम प्रकाश माथुर, राजेंद्र राठौड़ और घनश्याम तिवाड़ी कई दिग्गज नेता शामिल हुए। राजमहल पैलेस में जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी से जुड़ी रस्मे हुई। इस दौरान सोशल मीडिया पर हरीश की हल्दी की रस्म की तस्वीर सामने आई। वहीं होटल की लॉबी में शादी की तैयारियों में मशगूल मेहमानों की फोटो भी सामने आई है।
बता दें, मंगलवार शाम को हुए कार्यक्रम के दौरान शादी से पहले हरीश नड्डा और रिद्धि शर्मा भी साथ नजर आए थे। गुलाबी रंग के लिबास में रिद्धि नजर खूबसूरत नजर आईं, वहीं बैंगनी कलर के वेलवेट कोट में हरीश नड्डा काफी हैंडसम लग रहे थे। इसके अलावा भी रिद्धि और हरीश की एक तस्वीर दिखी जिसमें दोनों मेहमानों के बीच नजर आ रहे हैं।
28 जनवरी को ग्रैंड रिसेप्शन…
शादी समारोह के बाद देर रात तक डिनर पार्टी का आयोजन हुआ। वहीं अब बताया जा रहा है कि 28 जनवरी को जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में विजयपुर गांव में पैतृक निवास पर दिन में आशीर्वाद समारोह, और वर वधू का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। वहीं 5 फरवरी को दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य और जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगे।