Marnus Labuschagne ने लाइव मैच के दौरान किया सिगरेट पीने का इशारा, फिर आग जलाकर किया ये काम, देखें Video
Marnus Labuschagne : क्रिकेट के मैदान में कई बार मजेदार वाक्या देखने को मिलते है। ऐसा ही एक मजेदार नजारा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला है। ऑलराउंडर मार्नस लाबुशेन के साथ यह वाकया हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट के दौरान मार्नस लाबुशेन ने सिगरेट पीने और लाइटर जलाने जैसे इशारे किए। इस मजेदार घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लाइटर जलाकर हेलमेट किया रिपेयर
लाइव मैच के दौरान ऐसा नजारा देखकर फैंस काफी हैरान रह गए। आखिरी क्रिकेट मैदान पर चल क्या रहा है। लेकिन थोड़ी देर में ही जब साथी खिलाड़ी लाइटर लेकर मैदान पर आया तो सभी का कन्फ्यूजन दूर हो गया। उस दौरान लाबुशेन ने लाइटर जलाकर अपना हेलमेट रिपेयर किया, वीडियो में साफ देख सकते है कि लाबुशेन अपने हेलमेट में सिर के आगे वाले हिस्से को रिपेयरिंग कर रहे है।
इसी कारण लाबुशेन ने मैदान से ही सिगरेट पीने और उसे जलाने जैसे कुछ इशारे करके साथी खिलाड़ियों से लाइटर मैदान पर मंगवाया। इसके बाद मैदान पर ही लाइटर जलाकर अपने हेलमेट को रिपेयर किया। इस मजेदार घटनाक्रम वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 475/4 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा 195 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है।