अगले माह 14 फिल्में होंगी रिलीज, 31 मार्च को टकराएंगी 6 फिल्में, जानें कौन कब दिखाएगा दम
March 2023 Latest Upcoming Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री पिछले दो-तीन साल से बुरे दौर से गुजर रही थी। अब शाहरुख खान की फिल्म ‘ पठान’ ने नई उम्मीदें जगाई हैं। दरअसल, ‘पठान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर बी-टाउन इंडस्ट्री में एक नया इतिहास रच दिया है। ‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद लोग शाहरुख खान का कॅरियर लगभग खत्म सा ही मान रहे हैं थे, लेकिन किंग खान ने ऐसी जोरदार वापसी की है कि उन्होंने लोगों को सिनेमाघरों के बाद लाइन में लगने को मजबूर कर दिया और दिखा दिया कि अभी भी उनमें बहुत दम बाकी है। खैर, जनवरी और फरवरी में तो शाहरुख का जलवा रहा है, अब बात करें मार्च की तो जानते हैं कौनसे-कौनसे स्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-Pathaan: किंग खान की फिल्म शामिल हुई 1000 करोड़ के क्लब में, लेकिन इन 4 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ना है मुश्किल
March 2023 Latest Upcoming Movies
लापता लेडिज
-3 मार्च को रिलीज होगी। किरण राव ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। स्टारकास्ट की बात करें तो रवि किशन, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, छाया कदम, भास्कर झा, दुर्गेश कुमार, गीता अग्रवाल, पंकज शर्मा, रचना गुप्ता, अबीर जैन, कीर्ति जैन, दाउस हुसैन, प्रांजल पटेरिया, समर्थ महोर, संतेंद्र सोनी, रवि कपाड़िया, किशोर सैनी।
मिस्ट्रेस चटर्जी Vs नॉर्वे
-3 मार्च को रिलीज होगी। आशिमा छिब्बर निर्देशित इस फिल्म में रानी मुखर्जी, क्रिस्टजन उक्सकुला, कैरल टैम।
तु झूठी मैं मक्कार
-8 मार्च को रिलीज होगी। लव रंजन निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक कॉमेडी देखने को मिलेगी।
यह खबर भी पढ़ें:-Alia Bhatt: आलिया के स्पोर्ट में उतरे सितारे, बोले ‘एक महिला अपने घर में सेफ नहीं’
एंटरटेनमेंट 2
12 मार्च को रिलीज होगी। साजिर प्रहाद निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, तमन्ना, सोनू सूद, प्रकाश राज, जॉनी लिवर, कृष्णा अभिषेक।
जाहिए आप कहां जाएंगे
-15 मार्च को रिलीज होगी। निखिल राज निर्देशित इस फिल्म में संजय मिश्रा, मोनल गज्जर, करण आनंद होंगे।
टिप्पसी
-23 मार्च को रिलीज होगी। दीपक तिजोरी निर्देशित इस फिल्म में ईशा गुप्ता, दीपक तिजोरी, कायनात अरोड़ा, अक्षय अरोड़ा, दानिश भट्ट, विकास वर्मा, नाजिया हुसैन होंगे।
कुछ खट्टा हो जाए
25 मार्च को रिलीज होगी। जी अशोक निर्देशित इस फिल्म में गुरु रधांवा, अनुपम खेर, सईं मांजरेकर, इल्ला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, परितोष त्रिपाठी, परेश गनात्रा और ब्रह्मानंदम होंगे।
भोला
30 मार्च को रिलीज होगी। धर्मेंद्र शर्मा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और धर्मेंद्र शर्मा होंगे।
खो गए हम कहां
-31 मार्च को रिलीज होगी। अर्जुन वरन सिंह निर्देशित इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव होंगे।
तिमिर (डाई-फाई)
-31 मार्च को रिलीज होगी। अतुल कुमार दुबे निर्देशित इस फिल्म में रश्मी सोमवंशी, अनुराग सिन्हा, निधि बिष्ट, वैभव उपध्याय, अंजुम राजाबाला, सुनीत राजदान, प्रीति हंसराज शर्मा और जयवर्धन वर्मा होंगे।
यह खबर भी पढ़ें:-Urfi Javed: उर्फी के साथ कैब ड्राइवर ने की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लड़कियों की सेफ्टी को लेकर उठाए सवाल
छोरी 2
-31 मार्च को रिलीज होगी। विशाल फुरिया निर्देशित इस फिल्म में नुसरत भरूचा होंगी।
सेक्टर 36
-31 मार्च को रिलीज होगी। आदित्य निंबालकर निर्देशित इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी और दीपक डोब्रियाल होंगे।
नाइट एनकाउंटर
-31 मार्च को रिलीज होगी। सिमर भाटिया निर्देशित इस फिल्म में अंकुर राठी, अनिसा भट्ट, सोनिया राठी, सिमर भाटिया, अमरीश श्रॉफ, चित्रा ग्रोवर, मैना पटेल, आकंक्षा मारवाह, धीरज पांडे और नैंसी जैन शामिल होंगे।
गैसलाइट
-31 मार्च को रिलीज होगी। पवन कृपलानी निर्देशित इस फिल्म में सारा अली खान, विक्रांत मेस्सी और चित्रागंदा सिंह होंगी।