For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Marburg Virus: कोरोना के बाद भी नहीं थमा मौत का कहर इस नए वायरस ने उड़ाए WHO के होश

05:36 PM Feb 14, 2023 IST | Prasidhi
marburg virus  कोरोना के बाद भी नहीं थमा मौत का कहर इस नए वायरस ने उड़ाए who के होश

Marburg Virus: जहां एक तरफ दुनिया से कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है वहीं अब एक और नए वायरस ने दस्तक दे दी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि सेंट्रल अफ्रीका के देश इक्वेटोरियल गिनी में मारबर्ग वायरस का प्रकोप फैलने लगा है। इस वायरस से अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग इससे पीड़ित हैं। मारबर्ग वायरस के लक्षण इबोला वायरस से काफी मेल खाते हैं।

Advertisement

कोरोना के बाद इस वायरस ने उड़ाए होश

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के होश पहले ही कोरोना वायरस उड़ा चुका था। लेकिन अब मारबर्ग वायरस ने सबको हैरान कर दिया है। रबर्ग वायरस से 9 मौतों के बाद अब डब्ल्यूएचओ भी अलर्ट मोट में आ गया है और इसपर मंथन के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है।

Marburg Virus: क्या है मारबर्ग वायरस

WHO का कहना है कि, इस वायरस की उत्पत्ति भी इबोला की तरह ही चमगादड़ों से हुई है। यह वायरस संक्रमित लोगों से और उनसे जुड़ी चीज़ों का इस्तेमाल करने से फैल सकता है। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के नजदीकी संपर्क में आते हैं, जिसे यह बीमारी है तो इसकी संभावना ज्यादा है कि यह आपको भी अपनी चपेट में ले सकता है। बिना इलाज के मारबर्ग 88 प्रतिशत लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

क्या हैं मारबर्ग वायरस के लक्षण

Marburg Virus: दस्त

तेज बुखार

खून की उल्टी होना

जी मिचलाना

भयंकर सिरदर्द

गंभीर ब्लीडिंग

उल्टी

मल में खून आना

नाक या मसूड़ों से ब्लीडिंग

.