मनीष सिसोदिया ने डिप्टी सीएम के पद से दिया इस्तीफा, सत्येंद्र जैन ने भी दिया रिजाइन
नई दिल्ली। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सियासत में एक भूचाल आ गया है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही सत्येंद्र जैन ने भी अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों के इस्तीफे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है। इन इस्तीफों के बाद दिल्ली की सियासत बेहद गर्मा गई है। बीजेपी और आप एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
33 में से 18 विभाग थे मनीष सिसोदिया के पास
बता दें कि मनीष सिसोदिया एक साथ कई विभागों का काम संभाल रहे थे। यहां तक कि सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग का काम भी मनीष सिसोदिया ही देख रहे थे। सिसोदिया के कद का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि दिल्ली सरकार के 33 विभागों में से 18 तो मनीष सिसोदिया के पास ही थे। दोनों ही मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब आम आदमी पार्टी और भाजपा में करारी जुबानी जंग छिड़ गई है। एक तरफ आम आदमी पार्टी बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि अगर काम गलत किया है तो अंजाम तो भुगतना ही पड़ेगा।
आम आदमी पार्टी ना डरेगी, ना थकेगी, ना रुकेगी , ना झुकेगी । pic.twitter.com/xtjRZUFTu9
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 28, 2023
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए तो क्या हुआ ना ही आम आदमी पार्टी के काम रुकेंगे और ना ही भाजपा अपने मंसूबों में कामयाब हो पाएगी।
We have learnt that Delhi ministers Manish Sisodia & Satyendra Jain have resigned. Delhi CM Kejriwal accepted Satyendar Jain's resignation after 9 months, Manish Sisodia should have resigned the moment such scandalous allegations came to light: BJP MP RS Prasad pic.twitter.com/sQkSoVbWWo
— ANI (@ANI) February 28, 2023
इधर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें पता चला है कि दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 9 महीने बाद स्वीकार किया सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, ऐसे घिनौने आरोप सामने आते ही मनीष सिसोदिया को इस्तीफा दे देना चाहिए था।
आप के तीन मंत्रियों का इस्तीफा
बीते कुछ महीनों में आम आदमी पार्टी की तीन मंत्रियों ने लगातार इस्तीफे दिए हैं जिससे आम आदमी पार्टी कुछ तो चिंता में डूब गई है जिन्होंने इस्तीफे दिए हैं उनमें राजेंद्र पाल गौतम और अब सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया शामिल हो गए हैं।