मंगल दोष से प्रभावित जातक का व्यक्तित्व होता है आकर्षक,मेहनत से पाते हैं अपनी मंजिल
हमेशा से यह माना जाता रहा है कि किसी की कुंडली में मांगलिक दोष होना अच्छा नहीं होता है। माना जाता है कि इस दोष की शांति किए बिना विवाह करने से जीवन साथी की जल्दी मृत्यु हो जाती है। इसके साथ ही इसके कई अन्य नकारात्मक प्रभाव भी बताये गये हैं। ज्योतिषियों के अनुसार मांगलिक दोष भी अन्य दोषों के जैसा ही सामान्य दोष है। जब मंगल किसी की कुंडली में पहले,चौथे,सातवें ,आठवें और बारहवें स्थान पर होता है,तो जातक पर मांगलिक दोष होता है। इस दोष को दूर करने के लिए कुछ साधारण उपाय करने होते हैं। इसके बाद जातक बिना परेशानी के खुशहाल जीवन जी सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:-रूद्राक्ष धारण करने से मिलती है भोलेनाथ की कृपा, होती है मनोकामना पूर्ण
मंगल दोष का नकारात्मक असर
मांगलिक दोष होने पर व्यक्ति अत्यधिक संघर्षशील और क्रोधी हो जाता है। अपना लक्ष्य पाने के लिए वे लगातार परिश्रम करते रहते हैं,जब तक मंजिल नहीं मिल जाती। यह अपने साथी या पार्टनर को भी प्रतियोगी की तरह देखने लगते हैं। इस वजह से इनके रिश्ते में तनाव आने लग जाता है और रिश्ता टूट जाता है। इसके साथ ही मंगल दोष विवाह सुख में बाधा डालता है।
मंगल दोष का सकारात्मक असर
मंगल दोष नकारात्मक प्रभाव डालने के साथ सकारात्मक असर भी डालता है। इस दोष के प्रभाव से व्यक्ति का शरीर सुंदर,आकर्षक और बलवान होता है। ये अधिकतर उच्च पदों पर पहुंचते हैं और अथाह संपत्ति अर्जित करते हैं। मांगलिक दोष से प्रभावित व्यक्ति मिलिट्री ,मेडिकल या सेना में जाते हैं। इनका भाग्योदय विदेश में होता है।
यह खबर भी पढ़ें:-भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग: सह्याद्रि पर्वत के पास स्थित है मंदिर ,कहलाते हैं मोटेश्वर महादेव
कुंभ विवाह से करें दोष का निवारण
1-मंगल दोष दूर करने के लिए जातक को नियमपूर्वक पक्षियों को दाना डालना चाहिए। इस उपाय से अन्य ग्रह भी शांत होंगे।
2-प्रत्येक मंगलवार को हनुमानजी का व्रत करना चाहिए। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करना लाभकारी रहता है।
3-मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने बैठकर मंगल चंडिका श्लोक का पाठ करें ।इस पाठ से मंगल दोष शुभ फल देने लगेगा।
4-यदि विवाह करना चाहते हैं तो 28 वर्ष की उम्र के बाद करें। इसके अलावा कुंभ विवाह या देव प्रतिमा के साथ विवाह करें ।इस उपाय से भी मंगल दोष का निवारण होता है।