होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

मंडावर गोलीकांड : किरोड़ी मीणा के दखल के बाद दौसा एसपी ने लिया लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन

11:37 AM Jan 17, 2023 IST | Anil Prajapat

दौसा। जिले में मंडावर थाना क्षेत्र के पालोदा गांव में हुए गोलीकांड के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। आखिरकार, राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के दखल के बाद दौसा एसपी संजीव नैन ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया। दौसा एसपी ने रसीदपुर चौकी के लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं, मंडावर थाने के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया। बता दें कि किरोड़ी मीणा ने दौसा एसपी से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद ग्रामीणों का धरना समाप्त हुआ।

किरोड़ी मीणा ने बताया कि मंडावर में दिन दहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसे लेकर दौसा एसपी वार्ता हुई, जिसमें मांगों पर सहमति हुई। मंडावर थाने में दोषी पुलिसकर्मी पर कार्यवाही और रसीदपुर चौकी को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और शेष आरोपियों को एक-दो दिन में गिरफ्तार करने का एसपी ने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि 11 दिन के अंदर सभी आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो 11वें दिन मंडावर थाने पर हजारों लोगों के साथ धरना-प्रदर्शन किय जाएगा। अभी सभी मांग मानने के बाद ग्रामीणों का धरना खत्म हो गया है।

पहले से चल रहा था विवाद

दौसा जिले के पालोदा गांव में हीरालाल योगी (60) और रामेश्वर और मोतीलाल पड़ोसी है। तीन महीने पहले एक एक्सीडेंट में हीरालााल योगी के बेटे संतराम की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि रामेश्वर व मोतीलाल के परिवार ने संतराम की हत्या कर दी और इसके बाद मामला भी दर्ज करवाया। तभी से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा है।

गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

इधर, घटना को लेकर गुस्साए पीड़ित परिवार के लोगो ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने के आगे जाम लगाकर बैठ गए। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए आसपास के थाना क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मंगवाया। वहीं, डीएसपी ब्रजेश कुमार व थानाधिकारी जितेंद्र सिंह पीड़ित पक्ष के लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाने की कोशिश करते रहे। लेकिन, पीड़ित पक्ष के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर ही डटे रहे। आखिरकार, किरोड़ी लाल मीणा महवा पहुंचे और पीड़ित लोगों की तरफ से पुलिस प्रशासन के सामने मांग रखी कि मंडावर पुलिस थाने को लाइन हाजिर किया जाए। रसीदपुर पुलिस चौकी को सस्पेंड किया जाए और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए व संतराम योगी दुघर्टना की पुनः जाच कराई जाए। जिस पर एसपी संजीव नैन ने सभी मांगे मान ली। इसके बाद ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। हालांकि, प्रदर्शन के चलते 3 बजे तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये था मामला

बता दें कि मंडावर थाना इलाके के पालोदा गांव में दो पक्षों में चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार को एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी। जिसमें दूसरे पक्ष के एक महिला सहित दो जनों के गोली लगने से मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए महवा व मंडावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मंडावर थाना इलाके के गांव पालोदा में सोमवार सुबह दो पक्षों के लोगो मे पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी के बाद पथराव हो गया। जहां पथराव के बीच एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगो पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें दूसरे पक्ष के हीरालाल योगी उम्र 60 वर्ष व अलका पत्नी दीपराम योगी 20 वर्ष के गोली लगने से गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें महवा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, 4 घायलों को महवा के राजकीय अस्पताल व 3 घायलों को मंडावर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

Next Article