होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बीकानेर में ममता हुई शर्मसार! 5 महीने की बच्ची को नहर में फेंककर पति संग फरार हुई महिला

02:23 PM Jan 23, 2023 IST | Sanjay Raiswal

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक अज्ञात बाइक सवार दंपती पांच माह की मासूम बच्ची को नहर में फेंककर चला गया। नहर किनारे वीडियो बना रहे कुछ युवकों ने इस घटना को मोबाइल फोन में कैद कर लिया। युवकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दंपती को राउंड अप किया है। यह घटना छतरगढ़ थाना क्षेत्र में मुख्य इंदिरा गांधी नहर की आरडी 585 हेड भारतमाला ओवरब्रिज की है।

पुलिस के मुताबिक, कुछ युवक नहर किनारे वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान युवकों ने बाइक पर एक व्यक्ति और महिला आते हुए देखा। इसी बीच बाइक पर बैठे व्यक्ति ने जैसे ही पुल पर बाइक रोकी। तभी पीछे शॉल ओढ़कर बैठी महिला ने गोद में ले रखी बच्ची को ओवरब्रिज से नीचे नहर में फेंककर वहां से फरार हो गए। वहीं बच्ची को बचाने के लिए कुछ लोगों ने नहर में छलांग भी लगाई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने नाकाबंदी भी कर दी थी।

लोगों ने बच्ची को बचाने का किया प्रयास…

कुछ लोगों ने बच्ची को बचाने के लिए नहर में छलांग भी लगाई और उसे बाहर निकाला। लोगों ने बच्ची को बचाने के लिए उसको लिटा कर पेट का पानी निकाला गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस बच्ची को स्थानीय अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की नाकाबंदी में दियातरा गांव से दोनों को पकड़ा

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के निर्देशन में दंपती की तलाश में इलाके में नाकाबंदी कराई। पुलिस ने कोलायत थाने के दियातरा गांव में इस दंपती को राउंडअप किया। आरोपी दंपती को राउंडअप करने में कोलायत एसएचओ बलवंत सिंह और सीओ खाजूवाला की अहम भूमिका रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Article