होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Malviya Nagar Chunav Result : कालीचरण सराफ की शानदार जीत, अर्चना शर्मा को तीसरी बार हराया

01:18 PM Dec 03, 2023 IST | Sanjay Raiswal

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की 199 सीटों पर नतीजे आने लगे है। जयपुर की 19 विधानसभा सीटों में मालवीय नगर विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार कालीचरण सराफ ने एक बार फिर जीत दर्ज की हैं। कालीचरण सराफ ने यहां से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा को हराया है। कालीचरण सराफ ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा को 20626 मतों से हराया है।

बता दें कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 69.47 फीसदी मतदान हुआ था। मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 216873 मतदाता मौजूद हैं। जिनमें से 150653 मतदाताओं ने मतदान किया। मालवीय नगर विधानसभा सीट पर इस बार 78466 पुरूष और 72187 महिलाओं ने मतदान किया था।

साल 2018 में मालवीय नगर विधानसभा सीट से बीजेपी ने कांग्रेस को 1.2 फीसदी वोट मार्जिन से हराया था। मालवीय नगर विधानसभा सीट पर साल 2018 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार कालीचरण सराफ ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अर्चना शर्मा को 1.2 फीसदी वोटों के मार्जिन से हराया था। तब इस सीट पर कुल 2,15,102 वोटर थे, लेकिन 1,43,410 वोट ही पड़े थे। कुल वोटिंग प्रतिशत 66.7 फीसदी था।

6 बार के विधायक हैं कालीचरण सराफ…

कालीचरण भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और उनकी गिनती राजस्थान के अनुभवी नेताओं में होती है। कालीचरण सराफ मालवीय नगर सीट से 3 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। वे अब तक कुल 6 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।

कालीचरण से दो बार मुकाबला हार चुकीं अर्चना शर्मा

कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा काफी चर्चित हैं। हाल ही में रिश्वत और वसूली जैसी बातों को लेकर कुछ ऑडियो वायरल हुए थे, जिनको लेकर दावा किया गया कि इसमें आवाज अर्चना शर्मा की है। वह हाल ही में जनता से वोट मांगते हुए भावुक भी हो गईं थीं। अर्चना शर्मा को 2018 और 2013 में कालीचरण सराफ से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

Next Article