मकर संक्रांति: बाजार में बिक रहे बड़े-बड़े नेता!, कीमत 5 से 50 रु.
जयपुर। राजधानी समेत प्रदेशभर में मकर संक्रांति की तैयारियां जोरों पर है। संक्रांति से पहले बाजारों में रौनक देखी जा रही है, जगह- जगह पतंगों का मार्केट सजा है। रंग-बिरंगी पतंग, चरखियां, मांझे हर किसी के दिल को लुभा रहे हैं। बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अशोक गहलोत, सचिन पायलट एवं भारत जोड़ो के नाम की पंतग के अलावा कई अन्य नेताओं की पंतगें दिख रही हैं। बाजारों में पतंग पांच से लेकर 50 रुपए तक बिक रही और मांझा सौ से लेकर आठ सौ रुपये में बिक रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-अब व्हाट्सएप पर दर्ज हो जाएगी ‘चिरंजीवी’ शिकायत, अस्पतालों में इलाज के नाम पर वसूली होगी बंद
बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू
घायल पक्षियों के लिए ईको रेस्क्यूर्सफाउंडेशन की ओर से बर्ड बाइक एंबुलेंस घायल पक्षियों को रेस्क्यू करके पक्षी चिकित्सालय पहुंचाएगी, जहां पर उनका इलाज किया जाएगा। जयपुर में किसी भी व्यक्ति को घायल पक्षी मिले तो वह संस्थान के नंबर 9887345580 पर संपर्क करके सूचना दे सकते हैं, पक्षी को रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर पहुंचेगी। एं बुलेंस की सहायता से घायल पक्षियों को रेस्क्यू करके समय पर पक्षी चिकित्सालय पहुंचाया जाएगा, जिससे पक्षियों की जान बच सकेगी।
यह खबर भी पढ़ें:-यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी जल्द, 27 फरवरी तक वोटिंग
जू प्रशासन ने की आमजन से अपील
जयपुर जू प्रशासन ने भारी पतंगबाजी को देखते हुए जयपुराइट्स से अपील की है कि सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एवं शाम 5 से 7 बजे तक पतंग नहीं उड़ाएं । इस वक्त पक्षियों की सबसे अधिक एक्टिविटी होती है। आमजन कांच लगे हुए मांझे का उपयोग पतंग उड़ाने में नहीं करें, जिससे अगर कई बाइक चालक अगर इसमें उलझता है तो उसे जान माल की हानि ना हो। बचे हुए मांझे को इधर-उधर डालने की जगह डस्टबिन में ही डालें।