होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

चीन में हुआ बड़ा सड़क हादसा, दुर्घटना में 17 लोगों की मौत

12:39 PM Jan 08, 2023 IST | Supriya Sarkaar

बीजिंग । चीन में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। दरअसल चीन के वार्षिक चंद्र नववर्ष के मौके पर लोग भारी संख्या में छुट्टियां मनाने के लिए बाहर निकले थे। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई। उस समय यह हादसा हो गया। 

इस घटना को लेकर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि यह दुर्घटना जियांग्शी प्रांत के नानचांग शहर के बाहरी इलाके में हुई। स्थानीय यातायात प्रबंधन ब्रिगेड ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस हादसे के समय सड़कों पर कितने और किस प्रकार के वाहन शामिल थे। अधिकारी इसके कारणों की जांच कर रहे हैं।  

उन्होंने बताया कि इस तरह की दुर्घटनाएं अधिकतर उस समय पर होती है जब चालक थके हुए होते हैं या वाहन खराब होते हैं। इसके अलावा क्षमता से अधिक सामान ढोने के कारण भी ऐसे हादसे होते हैं। साथ ही यह भी बताया कि छुट्टियों के समय सड़कों पर हो रही प्रत्येक घटना पर नजर रखी जाती है। क्योंकि चीन में चंद्र वर्ष ऐसा समय होता है जब लोग परिवारजनों से मिलने के लिए जाते हैं। 

परिवार के लोगों से मिलने का यह एक महत्वपूर्ण समय होता है, जब लोग एक साल के अन्तराल में अपने घरवालों से मिलते हैं। इस मौके पर लाखों प्रवासी अपने घरों पर लौटते हैं। बता दें कि चीन में चंद्र वर्ष हर साल जनवारी माह में मनाया जाता है। जो कि एक सप्ताह तक मनाया जाता है। 

(Also Read- चीन: गली-कूचे में अंतिम संस्कार कर रहे लोग, कोरोना से मचा कोहराम)

Next Article