For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

11:23 PM Feb 13, 2023 IST | Jyoti sharma
राजस्थान के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल  75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। कार्मिक विभाग ने 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। बड़े स्तर पर किए गए इन तबादलों में 19 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी बात यह रही कि एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन को भी अब एडीजी क्राइम की नई जिम्मेदारी मिली है, इसके अलावा जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा का भी ट्रांसफर किया गया है।

Advertisement

इनका हुआ तबादला

इन 75 आईपीएस अधिकारियों में 2 महानिदेशक, 8 अतिरिक्त महानिदेशक, 15 महानिरीक्षकों और 12 उप महानिरीक्षक पद पर तबादले हुए हैं। इसके अलावा 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के भी ट्रांसफर किए गए हैं।

रवि प्रकाश मेहरडा को महानिदेशक पुलिस, सिविल राइट्स एंड साइबर क्राइम के पद पर नियुक्त किया गया है। जंगा श्रीनिवास राव महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण, प्रशाखा माथुर को एडीजी पुनर्गठन और नियम, पुलिस मुख्यालय, सुष्मित विश्वास को एडीजी, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, संजीव कुमार नर्सरी को एडीजी कम्युनिटी पुलिसिंग, विशाल रंजन को एडीजी आर्म्ड बटालियन, विपिन कुमार पांडेय एडीजी पुलिस वेलफेयर के पद पर ट्रांसफर किया गया है।

ट्रांसफर में ये भी शामिल

आलोक कुमार वशिष्ठ को एडीजी एसडीआरएफ, पी रामजी अतिरिक्त महानिदेशक, सुरक्षा, भूपेंद्र साहू को आईजी, साइबर क्राइम,नवजोत गोगोई आईजी कार्मिक, पुलिस मुख्यालय, प्रफुल्ल कुमार को महानिरीक्षक, पुलिस क्राइम के पद पर नियुक्ति मिली है।

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से अजयपाल लांबा का ट्रांसफर कर आईजी रेंज, उदयपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम), पुलिस आयुक्तालय जयपुर के पद पर कार्यरत थे।

19 जिलों के बदले गए एसपी

जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उसमें 19 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। देशमुख परिस अनिल को श्रीगंगानगर एसपी, डॉ राजीव प्रचार को जयपुर ग्रामीण के एसपी, मनोज कुमार को पुलिस अधीक्षक, धौलपुर, आनंद शर्मा को पुलिस अधीक्षक, अलवर, शरद चौधरी को पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, किरण कैंग सिद्धू को जालौर एसपी, अभिजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, तेजस्विनी गौतम को बीकानेर एसपी, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, धर्मेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण, सुधीर चौधरी को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, हर्षवर्धन को पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, राजेश कुमार मीणा को एसपी चूरु, दिगत आनंद को पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, राजर्षी राज वर्मा को पुलिस अधीक्षक टोंक के पद पर नियुक्त किया गया है।

अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, कुंदन कंवरिया को पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर, सुधीर जोशी को पुलिस अधीक्षक राजसमंद, राजकुमार चौधरी को एसपी बारां, ज्ञान चंद्र यादव को एसपी जयपुर शहर पूर्व, करण शर्मा को पुलिस अधीक्षक सीकर नियुक्त किया गया है।

श्वेता धनखड़ को डीआईजी आरएसी, जयपुर, अजय सिंह को डीआईजी एसएसबी, उदयपुर, योगेश यादव को डीआईजी एसओजी जयपुर, कुंवर राष्ट्रदीप को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर, कल्याण मल मीणा को डीआईजी एसएसबी कोटा, अनिल कुमार द्वितीय को डीआईजी एसएसबी जोधपुर, प्रदीप मोहन शर्मा को उपनिदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर, दीपक भार्गव को निदेशक, इंटेलिजेंस अकादमी, जयपुर, सुनील कुमार विश्नोई को डीआईजी, एसएसबी, भरतपुर, मनीष अग्रवाल द्वितीय को डीआईजी पुलिस प्रशिक्षण जयपुर के पद पर तबादला हुआ।

.