धनबाद के नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत
धनबाद। झारखंड के धनबाद में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। शुक्रवार देर रात को हुए इस हादसे में 2 डॉक्टरों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा झारखंड की राजधानी रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में हुआ। जहां एक नर्सिंग होम के स्टोर रूम में देर रात करीब 2 बजे आग लग गई।
इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान चिकित्सा प्रतिष्ठान के मालिक डॉक्टर विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा, डॉक्टर विकास का भतीजा सोहन खमारी और घरेलू सहायिका तारा देवी के रूप में हुई है। फिलहाल केवल 4 मृतकों की शिनाख्त हुई है। जबकि 5वें की पहचान होना अभी बाकी है।
दम घुटने से हुई मौत
इस घटना को लेकर धनबाद के एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि लोगों की मौत दम घुटने से हुई। फिलहाल स्टोर रूम में आग लगने के बाद नर्सिंग होम के मालिक और उनकी पत्नी सहित 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
इस घटना के संबंध में अधिकारी और पुलिस टीम आगे की जांच कर रही है। वहीं धनबाद के फायर ऑफिसर लक्ष्मण प्रसाद का कहना है कि आग की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। लेकिन हमारे पहुंचने से पहले ही आग काफी लग चुकी थी। इस संबंध में अगर हमें पहले ही जानकारी मिलती तो बहुत कुछ कर सकते थे। 5 पुरूषों, 2 महिलाओं और 2 कुत्तों को रेस्क्यू किया गया। एक कुत्तें की मौत हो गई है। बाकी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
(Also Read- 3 हजार रुपये के लिए दलित व्यक्ति की हत्या, चारों आरोपी फरार)